Morena: स्कूल में टंकी का प्लेटफॉर्म गिरा, दबने से एक छात्र की मौत, दो घायल, लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम


घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। एक सरकारी स्कूल में अचानक पानी की टंकी का प्लेटफॉर्म ढह गया। इससे तीन बच्चे इसके नीचे दब गए। एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इधर हादसे में मारे गए छात्र के परिजनों ने ठेकेदार व स्कूली स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए टेंटरा थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार हादसा मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित भोगीपुरा के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में हुआ। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर में अचानक पानी की टंकी का प्लेटफॉर्म भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त टंकी के पास खेल रहे तीन मासूम छात्र दब गए। इसमें दूसरी में पढ़ने वाला सात साल का अभिषेक पिता पवन यादव, गौरव व एक अन्य छात्र शामिल है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल के स्टाफ ने तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को निकालने की कोशिश की। बच्चों को बाहर निकालकर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
दबे बच्चों को तत्काल सबलगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों छात्रों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर बच्चे की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने स्कूल के स्टाफ और पानी की टंकी रखने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव टेंटरा थाने के सामने रख दिया और जाम लगा दिया।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुरैना कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बनी पानी की टंकियों का भौतिक सत्यापन कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Morena: स्कूल में टंकी का प्लेटफॉर्म गिरा, दबने से एक छात्र की मौत, दो घायल, गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम#morena #ACCIDENT #school #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/GkvmFCtqfY
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 25, 2022