Food Poisoning: सिंगरौली में दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिंगरौली में जियावन थाना इलाके के ग्राम चंदरेह में दो दर्जन से अधिक लोगों के फूड पॉइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) का शिकार होने का मामला सामने आया है। वहीं, ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सभी इलाज के लिए देवसर के अस्पताल में पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई।
दरअसल, मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर चंदरेह गांव में एक ग्रामीण के यहां शादी समारोह था। बारात विदा होने के दूसरे दिन घर वालों और रिश्तेदारों ने शादी का बचा हुआ खाना खा लिया। इससे दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। दूसरे दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख सभी उपचार के लिए देवसर PHC हॉस्पिटल पहुंचे। जहां आठ साल की बच्ची की मौत हो गई।
वहीं, अन्य सभी लोगों का अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर को सभी लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। उक्त जानकारी देवसर के एसडीएम विकास सिंह और सेवसर अस्पताल के सीएबीएमओ डॉक्टर सीएल सिंह ने दी।