जगदलपुर। लाल आतंक यानी नक्सली. कई दशकों से अपने खौफ के साए में बस्तरवासियों को सता रहे नक्सलियों का अब बुरा वक्त शुरु होने वाला है. बस्तर पुलिस ने बस्तरिया टाइगर नाम की ऐसी तगड़ी टीम खड़ी कर रही है, जिसके सामने नक्सलियों के पसीने छूट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: CG VIDEO: महिला ने पुलिस के सामने जड़ा था शख्स को थप्पड़ और दबाई थी गला, नप गई तमाशबीन पुलिस, महिला पर भी हुई यह कार्रवाई
बस्तरिया टाइगर की टीम में संभाग के सातों जिलों में 400-400 युवाओं की भर्ती की जाएगी. अब तक इस खास फोर्स में भर्ती के लिए दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित गांवों के 3100 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनको पुलिस ने अब खास तरह की ट्रेनिंग भी देना शुरु कर दिया है.
इसे भी पढें: रूह कांपने वाली वारदात: शराबी पति को पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन, जानिए फिर क्या हुआ ?
इनमें से नक्सल प्रभावित इलाके के 500 युवा पुलिस कैंप में रहकर तो बाकी घर से रोज जिला मुख्यालय आकर प्रशिक्षण लेंगे. इन युवाओं में 23 युवा ऐसे भी हैं, जिनकी आंखों के सामने ही नक्सलियों ने किसी की मां तो किसी के पिता की बेरहमी से हत्या की है. इन 23 युवाओं में 18 युवक और 5 युवतियां हैं, जिनके बदले की आग में लाल सलाम तहस नहस होने वाला है.
अच्छी बात तो ये है जिन 3 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें से 680 युवतियां हैं. कुछ ही समय में इन युवाओं के जिस्म में खाकी और हाथ में नक्सलियों के खात्मे के लिए हथियार होंगे. युवाओं का हौसला और मेहनत देखकर तो साफ हो गया कि बस्तिरया टाइगर जरूर माओवादियों का रूला कर ही मानेगा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक