रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. आज बुधवार को सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. एक दिन में 100 से ज्यादा संक्रमित केस सामने आए हैं. जिसमें से रायगढ़ पहले नंबर है. जबकि 36 कोरोन मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 23 हजार 767 सैम्पलों की जांच हुई है. जांच में से 106 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.45 प्रतिशत है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यह चौंकाने वाले हैं.
रायगढ़ में 40 कोरोना मरीज सामने आए हैं. बिलासपुर में 17, जांजगीर में 13, रायपुर में 12, राजनांदगांव में 5, दुर्ग में 3, जशपुर में 4, कोरबा में 3 कोरोना केस मिले हैं. बालोद, जशपुर, बस्तर और कांकेर से 1-1, कबीरधाम और धमतरी से 02-02, दुर्ग एवं कोरबा से 03-03, सूरजपुर से 04, राजनांदगांव से 05 कोरोना संक्रमित पाए गए.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. छत्तीसगगढ़ के 14 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001