छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी ने लॉन्च किया ‘मोर बिजली कंपनी’ एप।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के कर्मचारियों को जल्द ही कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए टेंडर जारी हो गया है। बिजली कर्मचारियों को लंबे समय से इसका इंतजार था। इसके तहत कर्मचारियों को चार लाख रुपये तक बीमा का लाभ मिलेगा। कंपनी की ओर से इसके लिए ‘मोर बिजली कंपनी’ के नाम से एप भी बनाया है। इसको ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद अग्रवाल और उनकी टीम ने तैयार किया है।
मुख्य अभियंता विनोद अग्रवाल ने बताया कि, मोर बिजली कंपनी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें बिजली कर्मियों को उस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें उन्हें वेतन या पेंशन से संबंधित एसएमएस मिलते हैं। अगर मोबाइल नंबर कंपनी के रिकॉर्ड से लिंक नहीं है तो एंप्लाई आईडी या बैंक खाते नंबर से भी लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद जानकारी कन्फर्म करनी होगी। फिर कर्मचारी को परिवार का डाटा दिखने लगेगा।
उन्होंने बताया कि इस एप के जरिए कर्मचारी और उसके पात्र आश्रित को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें खर्चे का कुल रिस्क कवर 4 लाख रुपये तक होगा। नियमित कर्मचारी और पेंशनर दोनों के परिवारों के लिए यह योजना लागू की गई है। यदि इलाज में अधिक व्यय होता है, तो नियमित कर्मी उस अधिक राशि का भुगतान स्वयं करेंगे और जिसकी प्रतिपूर्ति (रीइंबर्समेंट) सीजीएचएस दरों पर पावर कंपनी द्वारा की जा सकेगी।
अफसरों की ओर से बताया गया कि ‘मोर बिजली कंपनी’ एप से भविष्य में वेतन, पेंशन, छुट्टियां, जीपीएफ, एनपीएस , इनकम टैक्स, टीडीएस, जीवन प्रमाण पत्र, नेटवर्क अस्पतालों की जानकारियां सहित अन्य सुविधाएं भी कर्मचारियों को मिलेंगी।