छत्तीसगढ़स्लाइडर

मानसून की विदाई: प्रदेश में इस दिन से खत्म होगा मानसून, लेकिन अभी कुछ दिन फिर होगी बारिश, आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून खत्म होने वाला है. लेकिन उससे पहले कुछ दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आज 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

मौसम विभाग की माने तो, एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर झारखंड और उससे लगे बिहार के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

इसलिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

इसके साथ ही मानसून की विदाई 6 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत से प्रारंभ होने की संभावना है. मानसून के विदाई के लिए 3 लक्षण आवश्यक है.

पहला – राजस्थान के ऊपर एक प्रति चक्रवात बनना चाहिए.

दूसरा – उस उपखंड में लगातार 5 दिन तक वर्षा नहीं होना चाहिए.

तीसरा – वातावरण में नमी के स्तर में सार्थक कमी होना चाहिए.

Show More
Back to top button