स्लाइडर

Shivpuri: शराब पीकर सुर्खियों में रहने वाला बंदर मचा चुका है उत्पाद, कई लोगों पर किया था हमला

ख़बर सुनें

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में पिछले दिनों एक मनचले बंदर के शराब पीने का वीडियो सामने आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रविवार को पकड़ लिया है। आसपास के लोग पिछले 15 दिनों से बंदर के आतंक से परेशान थे। वह कभी किसी बाइक के पीछे पड़ जाता तो कभी किसी राह चलते पर हमला कर देता था।

करैरा तहसील के जुझाई रोड़ पर आतंक का पर्याय बन चुके मनचले बंदर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनचले बंदर को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम को बंदर ने खूब छकाया, कई घंटों के प्रयास के बाद बंदर वन अमले की टीम की पकड़ में आया। रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि बंदर को ले जाकर नेशनल पार्क की सीमा में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

शराब पीकर सुर्खियों में आया था
17 नवंबर को यह मनचला बंदर सुर्खियों में आया था। दरअसल 17 नवंबर की दोपहर जुझाई गांव में रोड किनारे दो युवक बैठकर शराब पी रहे थे। तभी अचानक यह मनचला बंदर वहां पहुंच गया और उन्हें काटने का डर दिखा कर भगा दिया। इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा था। शराब से भरे पूरे गिलास को गटकने के बाद बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुप्त उठाया। कुछ लोगों ने मनचले बंदर का शराब पीते का वीडियो भी बना लिया था।

15 दिनों से थे ग्रामीण परेशान
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान हैं। यह बंदर 15 दिन पहले कहीं से आ गया और जुझाई रोड़ पर रहने लगा। यह कभी भी सड़क पर बाइक सवार के पीछे पड़ जाता, तो कभी रास्ते से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर हमला बोल देता। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके थे। ग्रामीणों की मानें तो अब तक यह बंदर 40 लोगों को काट चुका है। ग्रामीणों का मानना है कि यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है। फिलहाल बंदर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
 

विस्तार

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में पिछले दिनों एक मनचले बंदर के शराब पीने का वीडियो सामने आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रविवार को पकड़ लिया है। आसपास के लोग पिछले 15 दिनों से बंदर के आतंक से परेशान थे। वह कभी किसी बाइक के पीछे पड़ जाता तो कभी किसी राह चलते पर हमला कर देता था।

करैरा तहसील के जुझाई रोड़ पर आतंक का पर्याय बन चुके मनचले बंदर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनचले बंदर को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम को बंदर ने खूब छकाया, कई घंटों के प्रयास के बाद बंदर वन अमले की टीम की पकड़ में आया। रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि बंदर को ले जाकर नेशनल पार्क की सीमा में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

शराब पीकर सुर्खियों में आया था

17 नवंबर को यह मनचला बंदर सुर्खियों में आया था। दरअसल 17 नवंबर की दोपहर जुझाई गांव में रोड किनारे दो युवक बैठकर शराब पी रहे थे। तभी अचानक यह मनचला बंदर वहां पहुंच गया और उन्हें काटने का डर दिखा कर भगा दिया। इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा था। शराब से भरे पूरे गिलास को गटकने के बाद बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुप्त उठाया। कुछ लोगों ने मनचले बंदर का शराब पीते का वीडियो भी बना लिया था।

15 दिनों से थे ग्रामीण परेशान

क्षेत्रीय लोगों की मानें तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान हैं। यह बंदर 15 दिन पहले कहीं से आ गया और जुझाई रोड़ पर रहने लगा। यह कभी भी सड़क पर बाइक सवार के पीछे पड़ जाता, तो कभी रास्ते से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर हमला बोल देता। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके थे। ग्रामीणों की मानें तो अब तक यह बंदर 40 लोगों को काट चुका है। ग्रामीणों का मानना है कि यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है। फिलहाल बंदर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

 

Source link

Show More
Back to top button