Indore News: इंदौर में बगैर घोषणा के तैयार हो गई माॅडल रोड, साइकिल ट्रेक बनेगा, पार्क भी रहेंगे


इस तरह सड़क के आसपास बनेंगे पार्क
– फोटो : amar ujala digital
ख़बर सुनें
विस्तार
वैसे तो इंदौर में अभी तक एक ही मॉडल रोड बनी है लेकिन प्रवासी सम्मेलन के लिए बगैर घोषणा के ही नगर निगम एक सड़क को मॉडल सड़क की तर्ज पर तैयार कर रहा है। यह सड़क प्रवासी सम्मेलन का आयोजन स्थल को जोड़ती है। बापट चौराहा से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक तैयार हो रही सड़क सिर्फ ट्रैफिक ही आसान नहीं करेगी, बलि्क देखने वालों को भी आकर्षित करेगी। इस सड़क पर नगर निगम दो करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहा है। फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट के अलावा सड़क पर आकर्षक लाइट, विशेष पेंट और सोलर उर्जा से जगमगाने वाले लाइट भी नजर आएंगे। भविष्य में सड़क की चौड़ाई भी एक समान हो जाएगी।
12 साल पहले इंदौर विकास प्राधिकरण ने बापट चौराहा से निरंजनपुर को जोड़ने के लिए इस सड़क को बनाया था। तब सड़क के पास गुजर रहे नाले के कारण सड़क की चौड़ाई समान नहीं रखी गई। अब नगर निगम में नाले के पास रिटेनिंग वाॅल बना दी।इससे अब सड़क की चौड़ाई बनने की गुंजाइश बढ़ गई है। ज्यादातर बड़े आयोजन इसी क्षेत्र में होते है। इसे देखते हुए नगर निगम सड़क सम्मेलन के बाद छह लेन बनाएगा,क्योकि रिटेनिंग वाॅल के कारण काफी जगह नगर निगम को मिल रही है। इसमें चौड़े फुटपाथ, सायकिल ट्रेक भी बनेंगे। छोटे पार्क भी बनाए जाएंगे।
रायपुर से मंगाए विशेष पोल
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि बताया कि बापट चौराहा से कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क का निर्माण लगभग पुरा हो गया है। अब उसका सौदर्यीकरण किया जा रहा है। रायपुर से मंगाए गए 170 पोल इस सड़क पर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विशेष प्रकार का पेंट इन पोल पर किया जा रहा है,जो पांच साल तक खराब नहीं होगा। सड़क के फुटपाथ के आसपास ग्रीन बेल्ट पर सुंदर नजर आने वाले पौधों के अलावा पार लाइट, लेजर लाइट लगाई जा रही है। इस सड़क पर सौर ऊर्जा से रोशनी बिखेरने वाले लाइटिंग के पौधे भी लगाई जा रही है।