छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba News: मोबाइल शॉप पर आठवीं बार हुई चोरी, अबकी 37 हैंडसेट और नगदी ले गए शातिर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद हुई है।

सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद हुई है।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कोरबा के बालकोनगर स्थित एक मोबाइल की शॉप में आठवीं बार चोरी की घटना हुई। दुकान का छज्जा तोड़कर घुसे शातिर चोर इसबार 37 मोबाइल हैंडसेट और नगदी लेकर फरार हो गए। हालांकि, इसबार चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित मोबाइल दुकान का संचालन मोहम्मद अली करता है। पिछली रात वह दुकान बंद कर  अपने घर चला गया था। अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान का छज्जा टूटा हुआ है, दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान से मोबाइल हैंडसेट व अन्य सामान गायब था। 

दुकान संचालक ने बताया कि इससे पहले भी उनकी दुकान में सात बार चोरी हो चुकी है,  यह आठवां मौका है जब चोरों ने एक बार फिर दुकान को निशाना बनाया है।  इस बार चोरों ने दुकान का छज्जा तोड़कर अंदर प्रवेश किया ओर उसके बाद दुकान पर रखें लगभग 37 मोबाइल और नगदी रकम ले भागे हैं। हालांकि, दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर वारदात को अंजाम देते कैद हुए हैं।

एक ही दुकान पर लगातार हो रही चोरी कर शातिर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बालको पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

Source link

Show More
Back to top button