छत्तीसगढ़स्लाइडर

आवास, सुरक्षा और प्रशासन में खलबली: बिना सिक्योरिटी घोर नक्सल क्षेत्र के दौरे पर विधायक जनक ध्रुव, बोले- मेरे रहने की व्यवस्था नहीं, सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूं ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रशासन से नाराज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव अपनी सुरक्षा व्यवस्था को नहनबीरी मैनपुर निवास में छोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामो में जनसम्पर्क के लिए निकल गए हैं, जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

MLA Janak Dhruv on visit to Naxal area without security: दरअसल, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके काफी घोर नक्सली क्षेत्र हैं। साथ ही काफी संवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पहले मैनपुर लोक निर्माण विभाग के सामने पत्रकारों से चर्चा की।

आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका

MLA Janak Dhruv on visit to Naxal area without security: जनक ध्रुव ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए तीन माह हो चुके हैं। शासन प्रशासन को देवभोग में आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका हूं, लेकिन अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। मैनपुर नाहनबिरी स्थित अपने आवास में मेरे द्वारा स्वंय के खर्चा से सुरक्षा व्यवस्था करवाया हूं।

मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नहीं- जनक ध्रुव

उन्होंने कहा कि मेरे पास देवभोग में आवास की व्यवस्था नहीं है। मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मैं अपने सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूंगा। इस मामले में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुका हूं। MLA जनक ध्रुव ने कहा मैं विपक्ष का विधायक हूं, शायद इसीलिए सरकार मेरी सुरक्षा और रहने के लिए निवास की व्यवस्था नहीं कर रही है।

100 किलोमीटर दूर आना पड़ता है

MLA Janak Dhruv on visit to Naxal area without security: उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है। देवभोग क्षेत्र के लोगों को मुुझसे मुलाकात करने के लिए 100 किलोमीटर दूर आना पड़ता है।सरकार और प्रशासन मुझे व्यवस्थापिका का हिस्सा ही नहीं मानती, इसलिए सुविधा नहीं दे रही है।

क्या कहते हैं मैनपुर एसडीओपी

इस सबंध में चर्चा करने पर मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि विधायक जनक ध्रुव को पुलिस प्रशासन ने प्रर्याप्त सुरक्षा प्रदान किया है, लेकिन आवास उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का काम है। उनके सुरक्षाकर्मी थाने में पहुंचकर जानकारी दिए हैं।

MLA Janak Dhruv on visit to Naxal area without security: विधायक जनक ध्रुव बैगर सुरक्षा के दौरे पर निकल गए हैं। एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने कहा कि विधायक की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। इसकी सूचना देवभोग थाने में दे दी गई है।

राजधानी के आवास को छोड़ना होगा- अपर कलेक्टर

वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने कहा कि आवास आवंटन नियम के मुताबिक एक ही जगह आवास देने का प्रावधान है। अगर उन्हें राजधानी में आवास में दिया गया है तो, जिले या ब्लॉक में नहीं दिया जा सकता। जिले में लेना हो तो उन्हें राजधानी के आवास को छोड़ना होगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button