स्वाति साहू (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक इंजीनियरिंग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्रा का शव कॉलेज कैंपस में ही शनिवार देर शाम पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। आशंका है कि छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। छात्रा के परिजनों ने दो दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
हॉस्टल से निकली, फिर नहीं लौटी
जानकारी के मुताबिक, कोरबा की रहने वाली स्वाति साहू (19) पुत्री रामपाल साहू बिलासपुर के गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी। वह 9 फरवरी की सुबह हॉस्टल से निकली थी। इसके बाद लौटकर नहीं पहुंची। काफी इंतजार के बाद भी जब स्वाति नहीं लौटी तो हॉस्टल प्रबंधन की ओर से परिजनों को सूचना दी गई। उन्होंने भी स्वाति को तलाश किया। कॉल किया, लेकिन घंटी जाती रही, रिसीव नहीं हुआ। इस पर उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पानी की टंकी के पास पेड़ से लटके होने की सूचना मिली
पुलिस स्वाति की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कॉलेज कैंपस में पानी की टंकी के पास पेड़ से किसी युवती का शव लटका हुआ है। पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान स्वाति के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस प्रारंभिक जांच में स्वाति के खुदकुशी करने की आशंका जता रही है। हालांकि परिजनों और उसके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।