

बाड़ी में मिला लापता महिला का शव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ठंड से एक महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला का शव सोमवार शाम सड़ी-गली हालत में सड़क पर पड़ा मिला है। हत्या की आशंका से पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया था। हालांकि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। महिला अपनी बेटी और दामाद से मिलने के लिए आई थी और 15 दिन से लापता थी। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का था।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के रेस्ट हाउस के पीछे कोसा बाड़ी में महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला था। हत्या की आशंका से मंगलवार को एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। इस दौरान करीब 500 मीटर दूर पर रहने वाले रंजीत अगरिया और उसकी पत्नी सुखमेन ने महिला के कपड़ों और शरीर की बनावट के आधार पर शव की शिनाख्त प्रतापपुर निवासी बिफैया अगरिया (60) के रूप में की।
रंजीत ने पुलिस को बताया कि बिफैया उसकी पत्नी सुखेमन की मां थी। वें अपनी बेटी और दामाद से मिलने के लिए आई थीं। करीब 15 दिन पहले घर से निकलीं, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। उन्हें लगा कि वे अपने घर चली गई होंगी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अभी तक हत्या जैसे कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने इससे इनकार किया है।