जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में नाबालिग से चलती कार में रेप: गेट लाॅक कर तेज आवाज में बजाया गाना, रेपिस्ट समेत 3 दोस्तों पर FIR , जानिए कितने गिरफ्तार ?

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में चलती कार में एक नाबालिग से बालात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना बजाग थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम (Minor girl raped in moving car in Dindori) देखने जा रही नाबालिग को रास्ते में चार दोस्तों ने अपनी कार में बैठाकर कार्यक्रम स्थल छोड़ने कहकर ले गए। कार्यक्रम स्थल न छोड़कर आगे की ओर बढ़ गए।

Minor girl raped in moving car in Dindori- इस दौरान जब लड़की रोकने को लेकर चिल्लाने लगी, तो कार की गेट लाॅक कर तेज आवाज में गाना बजाने लगे। चलती कार में एक युवक ने बलात्कार किया। पीड़िता (Minor girl raped in moving car in Dindori)  ने घटना की शिकायत बजाग थाना में की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिस कार में रेप हुआ

 

ये है पूरी घटना

Minor girl raped in moving car in Dindori- नाबालिग बजाग थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जिससे चलती कार में रेप किया गया है।पीड़िता की शिकायत के आधार पर वह अपने बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ करीब शाम 5 बजे साइकिल पर बैठकर बिरसा मुंडा कार्यक्रम देखने जा रही थी. गांव से थोड़ी दूर पहुंचे थे, तभी गांव के ही रहने वाले अंकित माकिनपुरी अपने दोस्त ओमप्रकाश, रवि और पुष्पेंद्र के साथ आए।

गांव के ही लड़के ने वारदात को दिया अंजाम

Minor girl raped in moving car in Dindori- पीड़िता ने बताया कि उसके बाद अकिंत ने पूछा कि कहा जा रहे, हो तब पीड़िता बोली बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम देखने जा रहे हैं, तब अंकित बोला कि हम लोग भी जा रहे हैं। हमारे साथ चलो कार्यक्रम स्थल छोड़ देंगें। पीड़िता ने बताया कि पहचान का गांव का ही लड़का होने के चलते दोनों बहन अंकित के कार में बैठ गए।

चिल्लाने पर गाड़ी का दरवाजा अंदर से लाॅक किया

Minor girl raped in moving car in Dindori- आरोप है कि कार्यक्रम स्थल में ओमप्रकाश कार नहीं रोका और कार्यक्रम स्थल से आगे की ओर बढ़ गए। पीड़िता के चिल्लाने पर गाड़ी का दरवाजा अंदर से लाॅक कर तेज आवाज में गाना बजाने लगे। पीड़िता ने बताया कि गाड़ी को जंगल तरफ ले गए और चलती कार में अकिंत ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़िता के घर के पास कार खड़ी कर के भागे

Minor girl raped in moving car in Dindori- बताया गया कि बालात्कार की घटना की अंजाम देने के बाद अकिंत और रवि दोनों कार्यक्रम स्थल के पास कार से उतर गए थे। ओमप्रकाश और पुष्पेंद्र दोनों बहनों को उनके घर के पास छोड़कर चले गए। गाड़ी को भी घर के पास खड़ी करके भाग गए थे।

बजाग थाने में की शिकायत

Minor girl raped in moving car in Dindori- घटना की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को बताई। उसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत बजाग थाना में की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

एक आऱोपी हिरासत में, तीन की तलाश

Minor girl raped in moving car in Dindori- बजाग टीआई मोहन सिंह धुर्वे ने बताया है कि घटना की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है, जल्द ही अन्य तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हर जगह छापेमारी कर रही है।

Gungun Gupta Sexy Video Leak: गुनगुन गुप्ता का एक और हॉट वीडियो वायरल, फैंस देखकर ले रहे मजे

Sofia Ansari sexy Video Viral: सोफिया अंसारी ने सेक्सी अदाओं स्विमिंग पूल में लगाई आग, blue bikini में फैंस की बढ़ाई धड़कनें

 

Neha Malik New Sexy Video: कातिलाना ड्रेस में इस हसीना ने गिराई हुस्न की बिजलियां, बोल्ड लुक देख फैंस पानी-पानी

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button