अनूपपुर DFO सुशील पर गिरी गाज: सदन में हंगामे के बाद मंत्री ने हटाया, जानिए 9 कर्मचारी सस्पेंड और 32 पर कार्रवाई की कहानी ?
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: पूर्व मंत्री और विधायक बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा में अनूपपुर डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने को लेकर सवाल पूछा था. इसका जवाब बुधवार को आया, लेकिन इससे पहले ही डीएफओ को हटा दिया गया.
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: अनूपपुर डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति ने अपने कार्यकाल के दौरान 9 वन कर्मियों को निलंबित कर दिया था. 32 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की थी। विधायक बिसाहूलाल सिंह के जवाब के पहले ही हटा दिया गया।
48 घंटे पहले हटाने के बाद मंत्री का जवाब
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: विधायक बिसाहूलाल सिंह के सवाल का जवाब बुधवार को आया. विधानसभा में जवाब देने से 48 घंटे पहले अनूपपुर जिले के डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति को हटा दिया गया. वन मंत्री विजय शाह ने जवाब दिया- सुशील कुमार प्रजापति 13 जनवरी 2023 से अनूपपुर जिले में पदस्थ हैं.
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: इसके पहले प्रजापति वनमण्डलाधिकारी, हरदा (उत्पादन) वनमण्डल के पद पर पदस्थ थे। अनूपपुर वन मंडल के अंतर्गत 6 रेंजों के रेंज अधिकारियों द्वारा उनके विरुद्ध की गई मानसिक प्रताड़ना की शिकायत पर जांच अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सतर्कता एवं शिकायत), मुख्यालय भोपाल को सौंपी गई है।
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: उनके खिलाफ 14 सितंबर 2023 से दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. बताया गया कि प्रजापति ने 9 वन रक्षकों को निलंबित कर दिया है.
Minister removed Anuppur DFO Sushil Kumar Prajapati: 32 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। सरकार ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर वन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS