
Minister Dewangan Said Jaisingh Aggarwal is An Damar Chor: छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को डामर चोर बताया. उन्होंने कहा, हम ऐसे लोगों पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव क्यों डालेंगे. जयसिंह पर कई आपराधिक मामले हैं। मंत्री देवांगन गुरुवार को मीडिया से बात कर रहे थे.
Minister Dewangan Said Jaisingh Aggarwal is An Damar Chor: मंत्री देवांगन ने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल होने को आतुर हैं. बीजेपी ने सभी अच्छे लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने और भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा, कोरबा में ज्योत्सना महंत हार रही हैं। इसके चलते बेतुके बयान दिए जा रहे हैं.
‘हमने कई बड़ी घोषणाएं पूरी कीं’
Minister Dewangan Said Jaisingh Aggarwal is An Damar Chor: साई सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने गिनाई उपलब्धियां. उन्होंने कहा कि हमने किसानों को 2 साल का बोनस, महिलाओं को महतारी वंदन योजना समेत कई बड़ी घोषणाएं पूरी की हैं. लोकसभा चुनाव के बाद अन्य सभी घोषणाओं पर भी काम किया जाएगा।
बीजेपी ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां
Minister Dewangan Said Jaisingh Aggarwal is An Damar Chor: छत्तीसगढ़ के 18 लाख बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराया। वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बाद में अपने सरकारी आवास पर गये. सबसे पहले उन्होंने वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में 3,799 करोड़ रुपये और वर्ष 2024-25 के बजट में 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, इस तरह कुल 12,168 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण के लिए निःशुल्क बालू उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. किसानों की चिंता करते हुए भाजपा सरकार ने तत्काल 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल का 3716 करोड़ रुपये का धान बोनस दिया है।
Minister Dewangan Said Jaisingh Aggarwal is An Damar Chor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किये हैं.
वादे के मुताबिक कृषक उन्नति योजना के माध्यम से किसानों के समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के लिए प्रति एकड़ 19,257 रुपये की सहायता राशि देना शुरू कर दिया है.
3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा निभाते हुए भाजपा सरकार ने 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान किया है।
सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक दर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपये प्रति मानक बोरा करना प्रारंभ कर दिया है। तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले परिवारों के लिए चरण पादुका योजना पुनः प्रारंभ की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS