खेलजुर्मदेश - विदेशस्लाइडर

फुटबॉल खिलाड़ी मेसी के घर चोरी: घर की छत तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नगदी किया पार, 17 लाख रूपए है एक दिन के मकान का किराया

नई दिल्ली। फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कमरे से लाखों रुपये की चोरी हुई है. वारदात के समय मेसी अपने क्लब पीएसजी के लिए चैंपियंस लीग खेल रहे थे. उनकी पत्नी और उनके तीनों बच्चे भी उनके साथ पेरिस में ही थे.

इसी दौरान चोरों ने उनके घर में वारदात को अंजाम दिया. रिपोर्ट के अनुसार चोर होटल में उनके कमरे की छत तोड़कर अंदर घुसे थे. चोर करीबन 30 लाख रुपये के गहने और कमरे में पड़ा कैश अपने साथ ले गए. जिस होटल से मेसी का सामान चोरी हुआ है, वहां उन्होंने 4 कमरे ले रखे हैं और चारों कमरों का रोज का किराया लगभग 17 लाख रुपये है.

मेसी के कमरे के ऊपर वाले फ्लोर में किसी कमरे की बालकनी खुली हुई थी. यहीं से चोर होटल के अंदर घुसे और मेसी के कमरे की छत तोड़कर उनका सामान चोरी किया. मेसी के कमरे से चोरी हुए गहनों की कीमत 29.64 लाख और नगदी की कीमत 11.11 लाख रुपये हैं. दुनिया के सबसे लोकप्रिय और अमीर खिलाड़ियो में से एक मेसी कुछ समय पहले ही अपने पुराने क्लब बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी क्लब में शामिल हुए हैं, और अभी तक वो अपने खुद के घर में शिफ्ट नहीं हुए हैं.

इस मामले की जांच कर रही है पुलिस होटल औरक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच हो रही है. इस होटल में मेसी और उनके परिवार के आने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी. जब वो मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपनी टीम को जिताकर लौटे थे, तब क्रैश बैरियर भी लगाए गए थे. खबरों के अनुसार मेसी ने एक घर के लिए लीज भी साइन की है और जल्द ही पूरे परिवार के साथ उसमें शिफ्ट होने वाले हैं.

Show More
Back to top button