हादसे में अधेड़ की मौत पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सोमवार रात स्कूटी सवार की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। स्कूटी 17 साल का लड़का चला रहा था। इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जांजगीर-नैला मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों का प्रदर्शन चलता रहा। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और अधेड़ की पत्नी को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की। इसके बाद जाम खत्म हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बजरंगी पारा , वार्ड-9 निवासी भागवत झा (40) पुत्र गणेश राम नैला में अग्रसेन भवन के सामने क्रॉफ्ट मेला में गार्ड का काम करता था। वह सोमवार रात करीब 8 बजे किसी काम से पैदल ही घर के लिए निकला था। इस दौरान सड़क पार करते समय सामने से आ रहे नाबालिग स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भागवत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
वहीं हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने चक्काजाम कर दिया। इस पर पुलिस फिर पहुंची और लोगों को काफी देर समझाती रही, पर वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया और गार्ड की पत्नी उर्मिला को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया। अगले दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।