Merry Christmas की स्क्रीन में कैट ने ढाया कहर, विक्की ने किया कैटरीना कैफ को किस …
[ad_1]
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस की 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले मेकर्स ने बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें फिल्म की टीम के साथ कई एक्टर्स नजर आए.
स्क्रीनिंग में सभी का ध्यान खींचा वह थी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी. रियल कपल ने स्क्रीनिंग में एक दूसरे को गले लगा कर बातें की. विक्की ने किस करते हुए कैटरीना को स्क्रीनिंग की बधाई दी. इस दौरान कैट ने ब्लैक आउटफिट पहना था जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. कैटरीना हमेशा की तरह इस दौरान भी किलर लग रही थीं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
हाईहिल पहने हुए कैट जैसे ही आईं सभी उन्हें देखते रह गए. वहीं विक्की कौशल केजुअल लुक में नजर आए. फिल्म की स्क्रिंग में सभी की निगाह आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे पर भी टिकी रही. इस दौरान अनन्या का देसी लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस व्हाइट सलवार सूट पहने नजर आईं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
शानदार है कहानी
फिल्म की कहानी बेहद खास है. फिल्म दो अजनबियों के मिलन पर बनी है. जो क्रिसमस की एक रात एक बुरे सपने में बदल जाती है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी, टीनू आनंद, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
[ad_2]
Source link