Success story: हाउस वाइफ ने 110 किलो वजन को किया 80 किलो, अब राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग में दिखा रही दम


कड़ी मेहनत के बाद हासिल की सफलता
गृहिणी मीना गौहर ने अपने वजन को 110 किलोग्राम से कम करके 80 किलोग्राम पर लाया, जिसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया। मीना गौहर ने अपना वजन कम करने के लिए अच्छी खासी मेहनत की है, जहां गृहिणी होने के बावजूद मीना सुबह 5 बजे से जिम में प्रतिदिन 2 घंटे तक लगातार मेहनत करती रही, जिसका परिणाम रहा कि, 6 माह में मीना ने अपना वजन काफी कम कर लिया। वहीं अब इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मीना खंडवा जिले का नाम रोशन कर रही हैं।

पति ने दी हिम्मत तो हासिल किया मुकाम
सफलता का मुकाम हासिल करने वाली मीना गौहर बताती हैं कि, वे स्कूल लेवल पर कबड्डी की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं, जहां शादी के बाद वे अब 3 बच्चों की मां हैं। इसी के साथ उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी, लेकिन बावजूद इसके पति से मिली हिम्मत के बाद मीना ने जिम ज्वाइन किया, और लगातार मेहनत के बाद उन्होंने सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। मीना बताती हैं कि, उनके पति काफी सपोर्टिव हैं, जिसके चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम
पति बताते हैं कि, मीना ने अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की है। मीना ने वजन कम करने के लिए पति के साथ ही जिम ज्वाइन किया, और वह लगातार सुबह 5 बजे से 2 घंटे तक जिम में मेहनत किया करती थी, जिसके बाद उन्होंने महज 6 महीने में ही अपना 30 किलो वजन कम कर लिया। वहीं अब मीना राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं, जहां वे खंडवा जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर रही हैं।