इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सीनियर पर प्रताड़ित करने और कॉलेज प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है. घटना खुदेल थाना क्षेत्र के के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उज्जैन जिले के मौलाना गांव निवासी 22 वर्षीय चेतन पाटीदार के रूप में हुई है.
चेतन ने 2 दिन पहले अपने परिवार और कॉलेज स्टाफ को बताया था कि सीनियर मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया.
छात्र चेतन ने कॉलेज प्रबंधन से कहा था कि सीनियर उसे परेशान कर रहे हैं. उसे चैन से जीने नहीं देते, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
आरोप यह भी है कि वह हॉस्टल छोड़कर बाहर रहना चाहता था. लेकिन छात्रावास प्रबंधन ने उसे बाहर नहीं जाने दिया. इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया.
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले छात्र चेतन उज्जैन से कॉलेज हॉस्टल आया था. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
खुदैल थाना पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.