चैत्र नवरात्रि पर स्कूटी रैली निकालेगी मातृ शक्ति।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्व हिंदू समाज की ओर से ‘सृष्टि सृजनोत्सव’ नववर्ष उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर से मातृ शक्ति स्कूटी रैली भी निकलेगी। इसके साथ ही दीप अलंकरण और महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा। सर्व हिंदू समाज की ओर से बताया गया कि हिंदू परंपरा के अनुसार, लोका समस्त सुखनों भवन्तु के साथ यज्ञ अनुष्ठान होगा।
समाज की ओर से मंगलवार को बताया गया कि हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को सृष्टि सृजन दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मातृ शक्ति की स्कूटी रैली दोपहर 2.30 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर, शहीद पार्क चौक होते हुए श्री राम चौक, जय सतंभ चौक से जगन्नाथ मंदिर और वहां से फिर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
सृष्टि सृजन दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को पूजा अनुष्ठान नियत शुभ बेला पर संपन्न की जाएगी। सन्ध्या 5.30 बजे यज्ञ और महाआरती मां दंतेश्वरी मंदिर ज्योति कलश भवन में सपन्न होगी। समाज की ओर से आह्वान किया गया कि, सभी अपने घरों के सामने रंगोली, दीपमाला व तोरण से सुसज्जित कर नववर्ष का स्वागत परपंरानुसार करें। जिससे आने वाली पीढ़ियों को हिन्दू नववर्ष के परंपराओं के अनुसरण की जानकारी निरंतर मिलती रहे।