छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bilaspur: कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, गोदाम जलकर खाक; दहशत में मकान छोड़कर भागे लोग

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात एक कॉम्पलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बने ऑटो पार्ट्स गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें और धुएं का गुबार देख बगल के फ्लैट में रहने वाले लोग दहशत में अपने घरों से निकल छत पर चले गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद करा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम जलकर खाक हो चुका था। 

दुकान बंद करके गए, डेढ़ घंटे बाद आग की लपटें निकलनी लगीं
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यावसायी हैं। उनकी जरहाभाठा के मंदिर चौक स्थित सुभाष कॉम्पलेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके अलावा उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बनाया है। यहां पर ऑयल कुलेंट भी रखा हुआ था। रोज की तरह वे सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। 

जवानों ने फंसे लोगों को निकाला बाहर
आसपास के लोगों ने कॉप्लेक्स से आग की लपटें निकलते देखी तो घबरा गए। गोदाम में लगी आग से कॉम्पलेक्स के दूसरे हिस्से में भी धुआं भरने लगा। इसके चलते वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए और फ्लैट छोड़कर परिवार सहित बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। तब गोदाम की खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही थीं। जवानों ने बाकी फंसे लोगों को कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला। इस कॉम्प्लेक्स में कई परिवार रहते हैं। 

रोड ब्लॉक कर पुलिसकर्मियों ने किया रूट डायवर्ट
पुलिस ने भी रोड को मंदिर चौक के पास ब्लॉक किया। आग लगने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, मेन रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस पर जवानों ने पहले यातायात बहाल किया। फिर राजीव गांधी चौक और जरहाभाठा मंदिर चौक को ब्लॉक किया। इस दौरान रूट डायवर्ट कर वाहनों को रवाना किया गया। इस दौरान फायरकर्मियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं धुएं के कारण जवानों को आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। 

ऑयल कुलेंट के चलते भड़की आग, नुकसान का आंकलन नहीं
पानी डालने के बावजूद वहां रखे ऑयल कुलेंट के चलते आग बार-बार भड़क रही थी। इस पर जवान दूसरे ब्लाक में पहुंचे और दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ और आग ऑयल कुलेंट व कांच के सामानों तक पहुंच गई। हादसे में गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात एक कॉम्पलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बने ऑटो पार्ट्स गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें और धुएं का गुबार देख बगल के फ्लैट में रहने वाले लोग दहशत में अपने घरों से निकल छत पर चले गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद करा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम जलकर खाक हो चुका था। 

दुकान बंद करके गए, डेढ़ घंटे बाद आग की लपटें निकलनी लगीं

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यावसायी हैं। उनकी जरहाभाठा के मंदिर चौक स्थित सुभाष कॉम्पलेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके अलावा उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बनाया है। यहां पर ऑयल कुलेंट भी रखा हुआ था। रोज की तरह वे सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। 

जवानों ने फंसे लोगों को निकाला बाहर

आसपास के लोगों ने कॉप्लेक्स से आग की लपटें निकलते देखी तो घबरा गए। गोदाम में लगी आग से कॉम्पलेक्स के दूसरे हिस्से में भी धुआं भरने लगा। इसके चलते वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए और फ्लैट छोड़कर परिवार सहित बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। तब गोदाम की खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही थीं। जवानों ने बाकी फंसे लोगों को कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला। इस कॉम्प्लेक्स में कई परिवार रहते हैं। 

रोड ब्लॉक कर पुलिसकर्मियों ने किया रूट डायवर्ट

पुलिस ने भी रोड को मंदिर चौक के पास ब्लॉक किया। आग लगने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, मेन रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस पर जवानों ने पहले यातायात बहाल किया। फिर राजीव गांधी चौक और जरहाभाठा मंदिर चौक को ब्लॉक किया। इस दौरान रूट डायवर्ट कर वाहनों को रवाना किया गया। इस दौरान फायरकर्मियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं धुएं के कारण जवानों को आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। 

ऑयल कुलेंट के चलते भड़की आग, नुकसान का आंकलन नहीं

पानी डालने के बावजूद वहां रखे ऑयल कुलेंट के चलते आग बार-बार भड़क रही थी। इस पर जवान दूसरे ब्लाक में पहुंचे और दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ और आग ऑयल कुलेंट व कांच के सामानों तक पहुंच गई। हादसे में गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

Source link

Show More
Back to top button