MP News: हाथों में मेहंदी और हल्दी लगाकर मंडप में पहुंची दुल्हन, जानें फिर ऐसा क्या हुआ कि रुक गई शादी
दमोह में युवती की शादी रुकने पर वह कलेक्ट्रेट पहुंच गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के दमोह से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दुल्हन शादी के अरमान सजाकर मंडप में पहुंची थी। लेकिन उसकी शादी रुक गई। दुल्हन मंडप छोड़कर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गई। दरअसल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के दिन उसका आवेदन निरस्त हो गया। उसने अपनी चचेरी बहन पर आरोप लगाए हैं।
बता दें दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के जलहरी गांव में रहने वाली 20 वर्षीय दुर्गा रैकवार ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत उसका विवाह एक फरवरी को तेंदूखेड़ा में होना था। उसने जबेरा जनपद में आवेदन किया था जो पहले स्वीकार कर लिया गया और इसके बाद घर में शादी की तैयारियों शुरू की गईं, लेकिन अचानक शादी के एक दिन पहले उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया और उसका विवाह रुक गया। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी चचेरी बहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया रैकवार ने दुर्भावना के चलते नाम कटवा दिया और अधिकारियों से कह दिया कि इस नाम की लड़की जलहरी में नहीं रहती और इसीके चलते आवेदन निरस्त करवा दिया गया।
युवती की मां लीलाबाई रैकवार का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। उसके पति की काफी समय पहले मौत हो गई है। बेटी की शादी के लिए उसने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आवेदन किया था जो मंजूर भी हो गया था। उसकी भतीजी ने आवेदन निरस्त करवा दिया जिससे अब बेटी का विवाह रुक गया है। मां ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का विवाह इसी तारीख में किया जाए। जब उन्हें आवेदन निरस्त होने की जानकारी लगी तो मंडप से ही अपनी बेटी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची हैं। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच गई है और उन्होंने शीघ्र ही जांच कर आगे कार्रवाई करने के लिए कहा है।