अनूपपुर हाथी BREAKING: राजेंद्रग्राम के इन इलाकों में तबाही, हाथियों ने कई गराबों के मकान किए ध्वस्त, हलक पर अटकी ग्रामीणों की सांसें

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र से आए तीन हाथियों के समूह निरंतर 11 दिन से अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी, राजेंद्रगाम वन परिक्षेत्र के जंगलों और ग्रामीण इलाकों से गुजरता हुआ दो दिनों से वन परिक्षेत्र अहिरगवां के जंगलों में विचरण कर रहा है.
रविवार की रात हाथियों के समूह द्वारा ग्राम खमरौध के तीन ग्रामीणों के कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को अपना आहार बना लिया. सोमवार की सुबह अहिरगवां बीट के वन चौकी के पीछे जंगल में अपना डेरा जमाया है.
शनिवार को हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के इलाके से विचरण करता हुआ, रविवार की सुबह वन क्षेत्र अहिरगवा के तरंग गांव में जोहिला नदी के किनारे पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम जोहिला नदी के किनारे किनारे कातुरदोना पहुंचा.
जहां समनू बैगा के कच्चे मकान को तोड़कर घर के अंदर रखा अनाज को बाहर निकालकर खाया. बाड़ी में लगे कटहल को खाए. ग्रामीणों के हो हल्ला के कारण हाथियों का समूह खमरौध ग्राम पंचायत में जंगल के किनारे बसे छापीटोला में इंद्रपाल के मकान तोड़कर घर के अंदर रखे मसूर धान की फसल को खा गए.
प्यारेलाल बैगा, राजू सिंह के मकान को भी नुकसान पहुंचाया. बैगानटोला होते हुए लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार की सुबह अहिरगवा बीच के वन चौकी के पीछे अहिरगवा पथखई घाट के बीच जंगल में अपना डेरा जमाए हुए हैं.
हाथियों के समूह के निरंतर विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं हाथियों से जन घायल, जनहानि और अन्य किसी भी तरह के नुकसान को बचाने के लिए वन पछत्तीसग्र अधिकारी अहिरगवां अविचल त्रिपाठी परिक्षेत्र सहायक अहिरगवा राजू केवट, परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडे, परिक्षेत्र सहायक खरसोल जे,पी,साहू और वनरक्षकों सुरक्षा श्रमिक, ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं.
वहीं वन विभाग प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा आमजनों से हाथी विचरण क्षेत्रों में दिन या रात में नहीं जाने जंगल और जंगल के किनारे स्थित कच्चे मकानों में ना रहने के साथ हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही मुनादी भी कराई जा रही है.
वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ,ए,ए,अंसारी उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रगम मान सिंह मरावी ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए हाथियों के समूह के साथ ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा के लिए निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.
हाथियों के समूह के निरंतर 11 दिन से विचरण पर अब तक किसी भी तरह की जन घायल जनहानि की घटनाएं निर्मित नहीं होने से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और वन विभाग ने राहत की सांस ली है. आने वाले समय में निरंतर विचरण कर रहे इस समूह पर नजर बनाए रखते हुए आम जनों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाथियों का समूह एक दो दिनों बाद अन्य वन मंडलों के इलाके में प्रवेश कर जाने की संभावना बन रही है, जिससे अनूपपुर वन मंडल के लोगों को राहत मिल सकेगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001