Manish Lulla Suicide: आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे बेकरी कारोबारी मनीष, पति की मौत से सदमे में पत्नी जैस्मीन
मनीष की मौत से पत्नी जैस्मीन सदमे में हैं
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर के नामी कारोबारी मनीष लुल्ला ने इंदौर के व्राइबेंट टावर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कारोबारी के आत्महत्या की ठोस वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि वह आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे,जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। कारोबारी मनीष के परिचितों का कहना है कि वह कुछ समय से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। उन्होंने शहर में आधा दर्जन आउटलेट्स खोल रखे थे। उनकी पत्नी जैस्मिन भी कारोबार में मदद करती थीं। उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर और रीवा जिले के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान के जयपुर और छत्तीसगढ़ के भिलाई में भी आउटलेट्स खोले थे। मनीष का बेटा और बेटी मुबंई में पढ़ाई करते हैं।
ये भी पढें: Indore: नामी बेकरी कारोबारी मनीष लुल्ला ने लगाई फांसी, वाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर मिला शव
पुलिस ने सुसाइड रूम किया सील
मनीष ने जिस रूम में फांसी लगाई, उसे पुलिस ने फिलहाल सील कर दिया है। वहां पुलिस अफसरों ने जांच भी की है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, चौंकाने वाली बात यह है कि मनीष का मोबाईल फोन भी नहीं मिला है। मनीष की मौत के बाद पत्नी जैस्मिन सदमे में हैं, जिसके चलते पुलिस उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है।
मौत से पहले नहीं की किसी से बात
मनीष मंगलवार को दिनभर तनाव में थे। बताते है कि उन्होंने परिजनों के फोन कॉल भी दिनभर नहीं उठाए थे। जब उन्होंने आत्महत्या की तो पत्नी जैस्मिन घर से बाहर थी। रात 9 बजे जब वे घर पहुंची तो मनीष की आत्महत्या का पता चला।