मंडला में किसके सिर सजेगा जीत का ताज ? 14 लोकसभा उम्मीदवारों की हलक पर अटकी सांसें, देखिए LIVE RESULTS

गणेश मरावी,डिंडौरी। मंडला लोकसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों की सांसे हलक पर अटक गई है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। मडंला लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कियें है। अब 4 जून को परिणाम घोषित होंगे। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मतगणना के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संधारण के लिए लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून 2024 को मतगणना कार्य के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु निर्धारित मतगणना स्थल शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय डिण्डौरी परिसर में 03 जून अपरान्ह 7 बजे से 04 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होने तक मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 प्रभावशील रहेगी।
इनकी लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी
04 जून 2024 को मतगणना कार्य के सुचारू संपादन हेतु शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय परिसर डिण्डौरी में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संधारण हेतु सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है।
राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बजाग और शांतिलाल विश्नोई, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बजाग को कानून व्यवस्था में मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके साथ संबंधित पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश
उक्त अधिकारीगण कलेक्ट्रेड परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था का संधारण किया जाना सुनिश्चित करेंगे व कानून व्यवस्था संबंधित जानकारी जिला दण्डाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी को समय समय पर देते रहेंगे।
कलेक्टर ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने उक्त बैठक में मतगणना की तैयारी और विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वास्निक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश
कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून 2024 को मतगणना दिवस की सम्पूर्ण तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल में पेयजल, बिजली, काउंटिंग टेबल, मीडिया कक्ष, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगी है, वह मतगणना स्थल पर अन्य नियत स्थान पर 04 जून को प्रातः 06 बजे उपस्थित हो जाएं। जिससे मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक समय पर सम्पन्न किया जा सके।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS