Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. जांजगीर-चांपा में उनका सीधा निशाना प्रधानमंत्री मोदी थे. मंगलसूत्र हड़पने के आरोप पर उन्होंने कहा, जब कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में थी तो क्या उसने ऐसा किया था?
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: खड़गे ने अपने परिवार और घर के जलने की कहानी सुनाकर भावनात्मक रूप से जुड़ने की भी कोशिश की. इसके साथ ही वह समय-समय पर बीजेपी नेताओं पर तंज कसते भी नजर आए. उन्होंने कमल के फूल और हाथ की तुलना करते हुए कहा कि कमल का फूल एक दिन में सूख जाता है लेकिन हाथ हमेशा हमारा साथ देता है।
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा सभाओं का केंद्र बना हुआ है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी यहां बैठक की थी. इसके बाद खड़गे शिव डहरिया के पक्ष में प्रचार करने भी आये.
मोदी भगाओ-देश बचाओ- खड़गे
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हम सही रास्ते पर चल रहे हैं. अब लोकतंत्र को बचाने के लिए हाथ मिलाएं। जब तक मोदी नहीं भागेंगे तब तक देश नहीं बचेगा. मोदी भगाओ, देश बचाओ.
कमल का फूल मुरझा जाता है, हाथ हमेशा साथ रहता है- खड़गे
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: भाजपा के घर का कोई साधारण व्यक्ति भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई. मोदीजी, आप कांग्रेस की वजह से प्रधानमंत्री हैं। हमने संविधान बचाया.
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: देश में एक दाना नहीं था, अब हरित क्रांति, श्वेत क्रांति लायी गयी और ये सब कांग्रेस सरकार में हुआ। कांग्रेस सरकार ने देश का निर्माण किया है. अब ये लोग बुरी बातें कहकर देश को तोड़ रहे हैं.’ कमल का फूल मुरझा जाता है, फूल एक ही दिन में मर जाता है। ये पंजा, ये हाथ का निशान हमेशा रहेगा. ये मजदूर का हाथ है.
मेरा घर जला दिया गया- खड़गे
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Janjgir Speech Explained Lok Sabha Election: मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मेरे लिए सिर्फ तुम ही हो. मैं आपके बच्चों को देखने के लिए जीवित हूं। इसलिए मेरे 5 बच्चे हैं. मेरे पिता ने कहा कि मेरा घर जला दिया गया. मेरी बहनों को मार दिया गया. अब यह क्यों जलाया गया, यह मुझे नहीं पता.
हम बहुमत में आ रहे हैं और वे हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं- खड़गे
मोदी बार-बार कहते हैं कि ये मोदी की गारंटी है. मोदी की एक ही गारंटी है कि वो जो कहते हैं वो करते ही नहीं. ये उनकी गारंटी है. दो चरण के चुनाव हो चुके हैं, अब तीसरे चरण का चुनाव है. मैं पूरे देश में घूम रहा हूं. हर कोई कह रहा है कि पहले और दूसरे चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिल रहा है. अब मोदी साहब संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि उनकी जमीन चली गयी है. अब वे गालियां दे रहे हैं और सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात कर रहे हैं।’
मंगलसूत्र पर भी झूठ बोल रहे हैं मोदीजी- खड़गे
मोदी जी अब एक और झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस संपत्ति का एक्स-रे कराना चाहती है। अरे कैसा एक्स-रे.. हमें तो बस जनगणना करनी है. मोदी जी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उन्होंने सबका साथ तो लिया लेकिन किसी का विकास नहीं किया. सबको नष्ट कर दिया.
मोदीजी सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते हैं- खड़गे
कांग्रेस को गाली नहीं दोगे तो मोदीजी का खाना नहीं पचेगा. वे मुझे गाली देते हैं, सोनिया गांधी को गाली देते हैं, अब वे प्रियंका को भी गाली दे रहे हैं। जब मैं राज्यसभा में सवाल पूछता हूं तो वे उसका जवाब नहीं देते. वे सिर्फ लोगों को भड़काने का काम करते हैं.’ ऐसा सिर्फ हिंदू और मुसलमान ही करते हैं.
मोदीजी झूठों के सरदार हैं- खड़गे
मोदी जी कहते हैं कि हमने लाखों लोगों को नौकरी दी है. क्या आप को नौकरी मिली? अगर नहीं मिला तो क्या मोदी जी झूठ बोल रहे हैं? मोदी जी ने किसानों की आय बढ़ाने पर काम करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने आय बिल्कुल नहीं बढ़ाई। वह झूठ का स्वामी है.
बीजेपी के लोग संविधान बदलना चाहते हैं- खड़गे
मोहन भागवत ने कहा कि हम संविधान नहीं बदलेंगे, हम आरक्षण खत्म नहीं करेंगे. आख़िर उन्हें इस बारे में बात करने की ज़रूरत क्यों महसूस होती है? अगर ख़त्म करने जैसा कुछ है ही नहीं तो बार-बार बताने की क्या ज़रूरत है. मोदी जी को बार-बार कहना पड़ता है कि हम संविधान नहीं बदलना चाहते बल्कि आपके अपने सांसद-विधायक बदलना चाहते हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS