छत्तीसगढ़स्लाइडर

PM MODI ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन का पैसा: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा, जानिए किस तारीख खिलेंगे लाखों चेहरे ?

Mahtari Vandan money to 70 lakh women of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का पैसा मिलेगा। 8 मार्च से तय कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब खबर है कि राज्य में 7 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी ही महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे.

इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया था. अब लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मोदी महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की किश्त भेजेंगे. विभाग कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार कर रहा है.

योजना के तहत 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन पत्र भरा है. योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों की जांच की और शनिवार को आवेदकों की अंतरिम सूची जारी की। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 70 लाख 14 हजार 581 आवेदकों के फॉर्म चयनित किये गये हैं. 11 हजार 771 आवेदकों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

कांग्रेस ने इस योजना को कमीशन का खेल बताया

महतारी वंदन योजना पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने प्रदेश सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी है कि 74 लाख फॉर्म महिलाओं ने भरे हैं. लेकिन जब सूची आती है और वही सूची आंगनबाडी में दिखाई जाती है तो महतारी वंदन योजना के लिए 27 लाख से भी कम महिलाओं के नाम पात्र बताए जा रहे हैं। आज प्रदेश की महिलाएं जानना चाहती हैं कि महतारी वंदन योजना से लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं अपात्र क्यों हो गयी हैं।

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को दिक्कत हो रही है

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह यानी 12000 रुपये सालाना देने की घोषणा की थी. वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी सरकार महतारी वंदन योजना के लिए फंड जारी करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अनुपूरक बजट भी पेश किया जा चुका है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button