स्लाइडर

Mahashivratri: डेढ़ लाख भक्तों ने लगाई नर्मदा में आस्था की डुबकी, शिवमय हुआ महेश्वर

विस्तार

महेश्वर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह पांच बजे से नर्मदा तट पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। नर्मदा के डेढ़ किलोमीटर लंबे 20 घाटों पर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने आराध्य महादेव की आराधना की।

महिलाओ ने तेरस की बत्ती जलाकर महादेव की पूजा-अर्चना की। अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना की। कुंवारी कन्याओं ने भी शिव की आराधना कर मनपसन्द वर प्राप्त होने का वरदान मांगा। तिल बाणेश्वर, काशी विश्वनाथ मंदिर, राजराजेश्वर मन्दिर, बाणेश्वर मन्दिर, कालेश्वर, जालेश्वर मन्दिर, वृद्ध कालेश्वर में श्रृदालुओं ने जल चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की। नगर के प्रमुख मार्गों पर भी जनसमूह देखा गया। किला घाट पर भी बड़ा जनसमुह देखने को मिला। नगर के प्रमुख मार्ग धामनोद-बड़वाह मार्ग पर जाम की स्थिति नजर आई। यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एनसीसी, कोटवार, स्काउट छात्र-छात्राओं, नगर परिषद कर्मचारी, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों समेत विद्यार्थियों ने भी ट्रैफिक को संभाला। 

51 क्विंटल साबुदाना खिचड़ी बांटी गई

महेश्वर में जगह-जगह शिवभक्तों की सेवा की गई। जगह-जगह चाय और पानी के साथ-साथ करीब 51 क्विंटल साबूदाना खिचडी, फलाहारी मिक्चर और केला प्रसादी बांटी गई। 

 

Source link

Show More
Back to top button