स्लाइडर

महाशिवरात्रि पर्व 2022: अमरकंटक में 5 दिवसीय मेले का सांसद हिमांद्री सिंह करेंगी शुभारंभ, सुरक्षा के तगड़े इंतजामात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बृजेंद्र सोनवानी, राजेंद्रग्राम। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में जन आस्था का सैलाब उमड़ेगा. श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान के साथ ही पूजा-अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. मेले का कल यानि 1 मार्च को सांसद हिमांद्री सिंह शुभारंभ करेंगी.

दरअसल, अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेला का शुभारंभ महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च 2022 को प्रातः 11ः00 बजे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा मेला स्थल सर्किट हाऊस ग्राउण्ड में फीता काटकर किया जाएगा.

मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई है. मेला स्थल पर विभिन्न सामग्री की दुकानों के साथ ही मनोरंजक झूले आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रख नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के भीड़ को दृष्टिगत रख प्रशासन द्वारा आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. श्रद्धालुओं से कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन की अपील की गई है.

मेला स्थल पर बच्चों के झूले, मनोरंजक दुकान, खिलौने, नाश्ता, खाना के साथ ही विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीद के लिए दुकानें सज चुकी हैं. इस अवसर पर शासकीय योजनाओं से संबंधित विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, ताकि मेले में पहुंचे नागरिकों को भक्ति, मनोरंजन के साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो सके.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button