देश - विदेशस्लाइडर

हम तो डूबेंगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख

सतारा। महाराष्ट्र के सतारा में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. जब एक पति अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने घर में आग लगा दी. जिसके बाद आग की लपटें फैलने लगी और आसपास के 10 घर भी जलकर खाक हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मल्हारपेठ पुलिस थाने के जांच अधिकारी उत्तम भापकर ने कहा कि यह घटना मझगांव गांव में सोमवार देर शाम उस समय घटी, जब संजय पाटिल और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच कुछ घरेलू मतभेदों को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में लाल-पीला हुआ पाटिल अचानक रसोई में गया और उसने अपने घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी.

कुछ ही मिनटों में रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में घिर कर फट गया. जिसके बाद आग भड़क उठी और उनके घर से सटे आसपास के घरों में फैल गई. घबराए हुए पड़ोसियों ने युद्धरत दंपति को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. अपने घरों को भी खाली कर दिया. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हालांकि उन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मंगलवार सुबह तक देखा तो उनके घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे. जांच अधिकारी उत्तम भापकर ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लगभग 9-10 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. अन्य घर को कुछ नुकसान हुआ है. जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि जिन लोगों के घर जले हैं, वे शुरुआती सर्दी में बेघर हो गए हैं. इसलिए गुस्साए ग्रामीणों ने पाटिल को पकड़कर पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद उसकी पत्नी ने पास के एक रिश्तेदार के परिवार के पास शरण ली है.

अधिकारी ने कहा कि पाटिल को सतारा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इसके साथ ही पुलिस घर में आगजनी के पीछे की मंशा और पूरे घटनाक्रम के पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button