नई दिल्लीस्लाइडर

Maharashtra में CM फेस पर तकरार ? क्या Eknath Shinde और Fadnavis में टकराव, जानिए किस दावेदार ने क्या कहा ?

Maharashtra Eknath Shinde Update; Mahayuti CM Face | Rahul Gandhi, Bala Saheb Thackeray: महाराष्ट्र में मतदान से 2 दिन पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह भी तय है कि सीएम महायुति से ही होगा। एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एएनआई से बातचीत में यही बात कही थी।

सीएम शिंदे ने आजतक से कहा- कांग्रेस की नीति फूट डालो और राज करो की है। राहुल गांधी बाला साहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कब कहेंगे? शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा, लेकिन उद्धव ठाकरे अपने स्वार्थ और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए।

Maharashtra Eknath Shinde Update; Mahayuti CM Face | Rahul Gandhi, Bala Saheb Thackeray: शिंदे ने पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ का भी समर्थन किया। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। इसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा।

फडणवीस ने कहा था- ‘अगर बंटे तो कट जाएंगे’ नारे को समझने में अजीत को थोड़ा वक्त लगेगा

फडणवीस ने 16 नवंबर को एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार परिवार और पार्टियों को तोड़ने में माहिर हैं। एनसीपी और शिवसेना अपनी अति महत्वाकांक्षाओं के कारण टूट गए।

Maharashtra Eknath Shinde Update; Mahayuti CM Face | Rahul Gandhi, Bala Saheb Thackeray: उद्धव सीएम बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हमसे नाता तोड़ लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे आदित्य ठाकरे को आगे लाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एकनाथ शिंदे का गला घोंटने की कोशिश की।

Maharashtra Eknath Shinde Update; Mahayuti CM Face | Rahul Gandhi, Bala Saheb Thackeray: उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके हैं। पार्टी भविष्य में महाराष्ट्र में उनके साथ नहीं जाएगी। शिंदे को सीएम बनाने की बात मुझे पहले से पता थी। मैं मुख्यमंत्री या अध्यक्ष की किसी दौड़ में नहीं हूं।

अजीत ने कहा- महाराष्ट्र में नहीं चलेगा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा, यूपी-झारखंड में चलेगा

10 नवंबर को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि ‘बंटवाए तो कट जाएंगे’ का नारा उत्तर प्रदेश और झारखंड में चलेगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा. मैं इसका समर्थन नहीं करता. हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास.’

उन्होंने कहा था कि दूसरे राज्यों के बीजेपी मुख्यमंत्रियों को तय करना चाहिए कि उन्हें क्या कहना है. बाहर से लोग महाराष्ट्र में आकर ऐसी बातें कहते हैं. हम महायुति में साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है. हो सकता है कि दूसरे राज्यों में ये सब चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में नहीं चलता.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button