Madhya Pradesh Weather Update: MP का हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा, कई शहरों में कोहरा
Madhya Pradesh weather update video: मध्य प्रदेश में रात में भी ठंड का असर बढ़ गया है. पचमढ़ी, ग्वालियर और राजगढ़ में रविवार-सोमवार की रात सबसे ठंडी रही। पचमढ़ी में तापमान 9.2 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री और राजगढ़ में 8.4 डिग्री रहा. भोपाल में पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया.
Madhya Pradesh weather update video: वहीं, इंदौर में तापमान 14.6 डिग्री, उज्जैन में 13.2 डिग्री और जबलपुर में 12 डिग्री दर्ज किया गया. उमरिया, नौगांव, दतिया भी ठंडे रहे। तापमान में लगातार गिरावट के कारण कई शहरों में कोहरा छाया रहा और पौधों पर ओस की बूंदें भी जम गईं.
रविवार को शहरों का तापमान 25-26 डिग्री के आसपास रहा.
भोपाल 26.4
ग्वालियर 27
इंदौर 25.8
उज्जैन 26.7
जबलपुर 25.4
बैतूल 24.7
गुना 26.2
नर्मदापुरम 27.9
खंडवा 28.5
खरगोन 27.4
रतलाम 27.2
रायसेन23
छिंदवाड़ा 25
दमोह 27.6
मंडला 26.4
रीवा 25.6
रातें भी ठंडी हैं
Madhya Pradesh weather update video: रातें भी ठंडी हैं. शनिवार-रविवार की रात भोपाल में तापमान 11.9 डिग्री रहा. पचमढ़ी में यह 7.8 डिग्री तक पहुंच गया। राजगढ़ में 10.4 डिग्री, बैतूल में 10.7 डिग्री, छिंदवाड़ा में 10.5 डिग्री दर्ज किया गया. बाकी शहरों में तापमान 11 से 14 डिग्री के आसपास रहा.
इसलिए ठंड हो गई
Madhya Pradesh weather update video: वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि 11 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहा है, लेकिन इसका असर प्रदेश में कम रहने की उम्मीद है। इससे रात में भी ठंड का असर बढ़ गया है. दिन में सूरज भी चमक रहा है. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS