‘चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बात कर रहे’: महिला तहसीलदार की अभद्र भाषा का Video वायरल, मोबाइल भी छीनने की कोशिश की
Video of female Tehsildar abusive language surfaced: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में एक महिला तहसीलदार की अभद्र भाषा का वीडियो सामने आया है। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ये चूजे हैं, अंडे से बाहर नहीं आए हैं, बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। गांव के किसान यहां बिजली टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं। सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजलि गुप्ता उनसे बात करने पहुंची थीं। इसी दौरान किसी ने कुछ कहा तो वह नाराज हो गईं। उन्होंने वीडियो बनाने वाले शख्स का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। मामला कुमरिया राव गांव का है।
वीडियो में तहसीलदार डॉ. अंजलि गुप्ता कहती नजर आ रही हैं- ये चूजे हैं, अंडे से बाहर नहीं आए हैं, बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वे मरने की बात कर रहे हैं, मारने की बात कर रहे हैं। आपने यह कैसे कहा कि मैं गैरजिम्मेदार हूं? मैं एमपीपीटीसीएल (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से हूं.. मैं तहसीलदार हूं। यह किसका प्रोजेक्ट है, यह सरकार का प्रोजेक्ट है। शासन और सरकार को किसने चुना है, आपने चुना है। मैंने नहीं चुना है।
बिजली टावर के विरोध में प्रदर्शन करते किसान
तहसीलदार डॉ. गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को हम कुमारिया राव गांव गए थे। यहां 132 केवी लाइन बिछाई जा रही है। कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खेतों में बिजली का टावर लग रहा है. वे इसका विरोध कर रहे थे. हम उन्हें सलाह दे रहे थे. हमने कहा कि टावर लगने पर पूरा मुआवजा दिया जायेगा. ये सरकारी काम है. इसे होने दो, रोको मत. बिजली कंपनी के लोग 20 दिन से समझा रहे थे। मैंने तीन-चार बार लोगों से बात भी की थी. इसके बाद उन्होंने सहमति दे दी.
बोलीं- अपशब्द कहने पर डांटा था
सोनकच्छ के तहसीलदार ने कहा कि ‘किसानों ने गुरुवार को फिर काम बंद कर दिया. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. घर के बुजुर्गों के साथ चाय पर बातचीत हुई। उन्हें समझाया. इसी बीच घर के बच्चों में कुछ बहस होने लगी। उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में मैंने भी उन्हें डांटा. यह तो बस इतनी सी बात है. जिसके बाद पूरा मामला सुलझ गया है. दो दिन बाद वे सब आये और मेरे पास आवेदन करके हमें क्षमा करने को कहा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS