युवक को पिलाई पेशाब: एमपी में शादीशुदा गर्लफ्रेंड को भगा ले गया, तो चप्पलों से पिटवाया, गंजा कर गांव में घुमाया

Madhya Pradesh Ujjain youth made to drink urine: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने वाले एक युवक को लोगों ने पेशाब पिलाया है। उसकी गर्लफ्रेंड के हाथों ही उसे चप्पलों से पिटवाया। महिला बंजारा समुदाय से है। युवक भी इसी समाज का है। समाज के लोगों ने युवक की आधी मूंछें काट दीं। उसे गंजा कर दिया और गांव में घुमाया। महिला की पिटाई भी की गई। वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने संज्ञान लिया।
पूरा मामला घटिया थाना क्षेत्र का है और चार दिन पुरानी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन वे सभी मजदूरी करने गये थे। मुख्य आरोपी बाबू बंजारा, जीवन बंजारा और पेपाबाई को रात में हिरासत में लिया गया है।
जूते-चप्पलों की माला पहनाई
युवक और युवती दोनों घट्टिया थाना क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। युवक भी शादीशुदा है। महिला के दो बच्चे हैं। परिजन और गांव के लोग दोनों को राजस्थान से पकड़कर भीलखेड़ी ले आए। लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया और जूते-चप्पलों की माला पहनाई। उन्होंने उनका और उनके परिवार का नाम पूछते हुए उनके मुंह में जूते डाल दिए।
जूते-चप्पलों की माला पहनाई
आरोपियों ने युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया। वीडियो में लोग युवक से जूता सिर पर रखने के लिए भी कह रहे हैं। जिस महिला का उसने अपहरण किया था, उसे बुलाकर चप्पलों से पीटवाया गया। बाद में महिला को भी पीटा गया।
कानून तालिबान को सजा देने का अधिकार नहीं देता
बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर सागर कच्छावा ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। कुछ लोगों ने तालिबानी सजा दी है। कानून उन लोगों को ऐसी सजा देने का अधिकार नहीं देता। इन लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद हम कलेक्टर और एसपी से उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS