झूले से रहे सावधान! 13 साल की बच्ची की झूलते समय फंसी चोटी, चमड़ी समेत उखड़े सिर के बाल, हालत गंभीर
Madhya Pradesh Tikamgarh swing braid got stuck and hair and skin got pulled out: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में 13 साल की बच्ची की चोटी झूले में फंस गई। एक झटके में उसके सिर के सारे बाल खाल समेत उखड़ गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसा रविवार शाम 5 बजे हुआ।
डिगौरा थाना क्षेत्र के कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में शाम 6 बजे से सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भोज के साथ इसका समापन हुआ। यहां मेला लगा हुआ है। बच्ची चाहत अपने परिवार के साथ मेले में आई थी। बच्ची की हालत गंभीर है।
झूला झूल रही थी बच्ची
मेले में मौजूद रमेश रजक ने बताया कि रामकुमार सेन की बेटी चाहत (13) बैदाऊ गांव की रहने वाली है। वह शाम को अपने परिवार के साथ मेले में आई थी। वह मेले में झूला झूल रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
3 महीने पहले भिंड में भी हुई थी ऐसी ही घटना
भिंड के गोरमी में वन विहार मेले में ब्रेक डांस झूले से गिरकर 1 साल की बच्ची की मौत हो गई। गोरमी निवासी अमीन खान की 14 साल की बेटी ऐन अपनी छोटी बहन इनाया को लेकर मेले में गई थी। ऐन की सहेलियां भी उसके साथ थीं। सभी झूला झूल रहे थे, बच्ची ऐन की गोद में थी, जो उसके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गई
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS