Chicken-Daru feast in Girls Hostel of Dindori: गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में गर्ल्स हॉस्टल में मुर्गा पार्टी करने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल कलेक्टर विकास मिश्रा ने बजाग विकासखंड में संचालित बालिका छात्रावास के अधीक्षिका और शिक्षक को निलंबित कर दिया है. प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जबलपुर कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है. बीते दिनों बालिका छात्रावास में मुर्गा पार्टी किए जाने का मामला उजागर हुआ था.
अधीक्षिका कौशल्या परस्ते और शिक्षक कालका प्रसाद मार्को निलंबित
जिले के कस्तूरबा बालिका छात्रावास बजाग में कुमारी कौशल्या परस्ते अधीक्षिका, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शाला बिजौरा और लमिया बाई रसोईया कस्तूरबा बालिका छात्रावास बजाग की संलिप्तता से छात्रावास में नानवेज बनवाना, छात्रावास नियमों के खिलाफ घोर लापरवाही कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लघन करने का कृत्य किया गया है.
उक्त कृत्य के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 तहत कुमारी कौशल्या परस्ते अधीक्षिका कस्तुरबा बालिका छात्रावास बजाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निवार्ह भत्ते की पात्रता होगी. माध्यमिक शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल बजाग के शिक्षक कालका प्रसाद मार्को को भी निलंबित कर दिया गया है.
प्राचार्य पर लटकी तलवार
प्राचार्य साहब सिंह मरावी पर भी कार्रवाई को लेकर तलवार लटक रही है. मुर्गा पार्टी में प्राचार्य की भी संलिप्तता मिली है. छात्रावासी छात्राओं के सुरक्षा की दृष्टि से साहब सिंह मरावी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए जबलपर कमिश्नर को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है.
बता दें कि डिंडोरी जिले के बजाग तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं की उपस्थिति में रात में लगभग 8 से 11 बजे के बीच मुर्गा और शराब पार्टी करते हैं. जबकि किसी गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष की आवाजाही प्रतिबंधित होती है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS