अंडरवियर चोरी और जादू-टोना के शक में खिलाया मैला: बुजुर्ग दंपती को पहले पीटा, कपड़े फाड़कर गांव में घुमाया, 7 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे
Elderly couple fed filth on suspicion of underwear theft and witchcraft: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंडरवियर चोरी और जादू-टोना के शक में आरोपियों ने पहले तो एक बुजुर्ग महिला दंपत्ति की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके मुंह में मानव मल भर दिया और आरोपी खुद ही बुजुर्ग दंपत्ति को टैक्सी में डालकर थाने ले गया।
बुजुर्ग महिला दंपत्ति ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया को पूरी घटना बताई। पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदोरिया ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिला नगर निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि वह सुबह 10 बजे फ्रेश होकर अपने घर आ रही थी।
तभी उसके घर के पास रहने वाली महिला देवका और उसके परिवार वालों ने उसे रोका और जादू-टोना का आरोप लगाने लगे। जब मैंने मना किया तो सभी ने मुझे लात-घूंसों से पीटा, मेरे कपड़े फाड़ दिये, पूरे गांव में घुमाया और मेरे मुंह में मानव मल भर दिया। घटना के वक्त पूरा गांव मौजूद था, जिसने घटना देखी।
महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति के साथ अमोला थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने सादे कागज पर रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने से भगा दिया। महिला ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने इस मामले में जांच के आदेश दिये।
जांच के बाद अमोला थाना पुलिस ने पीड़ित दंपती की शिकायत पर मैला खिलाने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ धारा- 294, 323, 328, 270, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम को जेल भेज दिया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS