जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

टीआई की कार ने सफाईकर्मी को कुचला; VIDEO: हिट एंड रन कानून की ट्रेनिंग में आए थे, 2 थानेदार सस्पेंड

Madhya Pradesh Sagar TI car crushes cleaning worker: मध्यप्रदेश के सागर में टीआई की स्कॉर्पियो कार बिना ड्राइवर के ढलान पर आगे बढ़ी और एक सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। कर्मचारी के हाथ, पैर और पेट में चोटें आईं। वह अस्पताल में भर्ती हैं. बताया गया कि ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था. घटना शनिवार शाम सिविल लाइन इलाके में राजघाट रोड पर हुई।

इस मामले में रविवार को एसपी ने देवरी व महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. स्कॉर्पियो देवरी थाना प्रभारी की बतायी जा रही है. दोनों राजघाट रोड स्थित रेस्टोरेंट एंड बार में खाना खाने गए थे। हादसे के वक्त होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. थाना प्रभारी के नशे में होने के सवाल पर एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

ट्रेनिंग पर जाने के बजाय थानेदार पहुंचे होटल

1 जुलाई से लागू होने जा रहे हिट एंड रन समेत नए कानून को लेकर जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग चल रही है. 25 मई को देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह ने नहीं दी. प्रशिक्षण में भाग लें. पुलिस को शाम 6 बजे उनकी स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट की जानकारी मिली.

बताया जा रहा है कि दोनों राजघाट रोड स्थित रेस्टोरेंट एंड बार पहुंचे। वहां से लौटने के क्रम में महिला थाना प्रभारी स्कॉर्पियो में आकर बैठ गयीं और देवरी थाना प्रभारी को बुलाने के लिए ड्राइवर को अंदर भेजा. ड्राइवर बिना हैंडब्रेक लगाए स्कॉर्पियो से उतर गया. ढलान पर खड़ी स्कॉर्पियो धीरे-धीरे आगे बढ़ी. सड़क किनारे सफाई कर रहे जैसीनगर के 25 वर्षीय प्रदीप वाल्मिकी को टक्कर मार दी। प्रदीप होटल में सफाई कर्मचारी है।

एसपी ने जारी किये निलंबन के आदेश

एसपी अभिषेक तिवारी ने निलंबन आदेश में कहा है कि सिविल लाइन थाना प्रभारी ने सूचना दी थी. बताया गया कि 25 मई को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद और देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे अनुपस्थित थे। शाम को सिविल लाइन में उनका एक्सीडेंट हो गया। नशे की हालत में क्षेत्र. जब कार ढलान से नीचे उतरी तो ड्राइवर के बगल वाली सीट पर आनंद सिंह भी बैठे थे, लेकिन वह कार संभालने की स्थिति में नहीं थे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button