ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशरोजगारस्लाइडरस्वास्थ्य

समोसे में मिली छिपकली, खाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ी: 5 साल का मासूम ICU में; होटल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराएगा परिवार

Madhya Pradesh Rewa Samosa Lizard Child’s health deteriorated: मध्यप्रदेश के रीवा में 5 साल के बच्चे की समोसा खाने से तबीयत बिगड़ गई। इस समोसे में मरी हुई छिपकली थी, जिसे खाने के बाद उसे उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। घटना गुरुवार रात की है। परिजनों ने उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चा अब ठीक है। एहतियात के तौर पर उसे आईसीयू में रखा गया है।

इधर, परिजनों ने गुरुवार को ही पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। इधर बच्चे के परिजनों ने पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपे। शुक्रवार को परिजन थाने जाकर होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। खाद्य विभाग से भी शिकायत करेंगे।

समोसे में दिखा छिपकली का सिर और आंख

दरअसल, श्रेयांस शर्मा (5) ने एक दुकान से समोसा खरीदा। आधा समोसा खाने के बाद उसे कुछ अजीब सा स्वाद महसूस हुआ। फिर जब बच्चे ने ध्यान दिया तो उसे उसमें छिपकली का सिर और आंख दिखी। इसके बाद उसे परेशानी होने लगी। तब बच्चे और उसके परिवार को इसकी जानकारी हुई।

मैगी खाने के बाद तबीयत बिगड़ी, मौत: पिता बोले- उल्टी के बाद बेहोश हो गया, डॉक्टर ने जताई यह आशंका

परिवार ने सबूत के तौर पर वीडियो-फोटो लिए

बच्चे के रिश्तेदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे को भूख लगी तो मेरे भतीजे ने सुरेश कुशवाह के होटल से समोसे और जलेबी मंगवाई और उसमें से आधा खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद हमने सबूत के तौर पर वीडियो-फोटो लिए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button