ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम: 60 फीट गहरे गड्ढे में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rewa 6 year old child fell into borewell: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक 6 साल का बच्चा बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। मौके पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है।

मामला रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है। बालक मयंक (6) आदिवासी हैं। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह खेत में ही खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।

इधर, बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं। हालांकि, जब बारिश रुकी तो फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। कलेक्टर-एसपी समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बचाव दल बच्चे से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. बोरवेल के गड्ढे में कैमरा लगाकर बच्चे पर नजर रखी जा रही है. उन्हें ऑक्सीजन के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद शाम 4 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन आधी रात तक जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button