जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

मध्यप्रदेश में दो युवाओं की हत्या! दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे, परिजनों ने किया हंगामा, अप्रैल में होनी थी एक युवक की शादी

Ratlam murder of 2 youths friend’s birthday party: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सड़क किनारे दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। घटना रात तीन बजे नामली के पास कंदरवासा फांटे पर हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फोरलेन को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के मुताबिक, केशव (28) पिता विष्णु राम निवासी सेमलिया और गजेंद्र उर्फ गज्जू (29) पिता पूनचंद डोडिया निवासी अमलेटा गुरुवार रात बांगरोद में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। वह कंदरवासा फांटे से मेवासा की ओर जा रहा था तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।

एक युवक की 22 अप्रैल को शादी होनी थी

परिजनों ने बताया कि दोनों शवों की हालत खराब थी. चोट के निशान भी हैं. बाइक भी केवल सामने से क्षतिग्रस्त हुई। इनमें से एक गजेंद्र की 22 अप्रैल को शादी थी। दोनों सुनील सूर्या से जुड़े थे, जिन्हें अवैध ड्रग्स एमडी खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुछ माह पहले उनका दूसरे गुट से विवाद भी हुआ था। हालांकि पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

फोरलेन पर जाम, वाहनों की लगी कतारें

घटना से गुस्साए परिजनों और दोस्तों ने दोपहर 12.30 बजे अमलेटा फांटा आईपीसीए फैक्ट्री के बाहर फोरलेन पर जाम लगा दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. नामली थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में अधिकारियों द्वारा जांच करने का आश्वासन दिये जाने के बाद उन्होंने जाम समाप्त किया.

दोनों फाइनेंस में काम करते थे

केशव और गजेन्द्र मित्र थे। दोनों फाइनेंस में काम करते थे. केशव के पिता विष्णुराम का निधन हो चुका है। घर पर सिर्फ माँ है. वहीं, गजेंद्र के घर में पिता पूनचंद, मां रेखा बाई और बड़ा भाई राकेश हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button