हत्या करूंगा तो इतिहास रचूंगा: निलंबित हवलदार ने पुलिस ग्रुप में लिखा- मजाक में न लें, मूवी देखकर अफसरों की बेइज्जती की
Madhya Pradesh Raigarh Suspended havildar threatens officers: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने के निलंबित हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीना की शुक्रवार देर रात व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। चैट में देवेंद्र ने आगर मालवा के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। स्क्रीनशॉट के मुताबिक देवेंद्र मीना ने थाने के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में एक मूवी का लिंक शेयर किया था। इसमें लिखा था कि ‘ऐसी मूवी देखने के बाद ही मैंने आगर मालवा के आईपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों का अपमान किया।’
देवेंद्र ने लिखा कि मैंने अपने पद का इस्तेमाल कर इन अधिकारियों से माफी मंगवाई थी और इसके सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। मीना ने यह भी आरोप लगाया कि ये अधिकारी एक एसआई के तलवे चाटते थे जो डकैत था।
मीना की कुछ और चैट भी सामने आई हैं जिसमें वह कह रहा है, मुझे मजाक में मत लेना। अगर मैं हत्या करूंगा तो इतिहास रच दूंगा। ऐसा मारूंगा कि मेरा नाम पता चल जाएगा। वहीं इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देवेंद्र एचसीएम को मारने के लिए डंडा लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
हिंदुस्तान मेरा नाम याद रखेगा
शुक्रवार को सामने आए राजगढ़ पुलिस ग्रुप के चैट के स्क्रीनशॉट में देवेंद्र ने लिखा है, ‘मैं बस अपना काम कर रहा हूं। मेरा मन वर्तमान में नहीं है। मुझे लगता है कि मैं किसी को मार दूंगा। इसे अंतिम मान लो। समय इसका परिणाम देगा। अगर मारूंगा तो ऐसे लोगों को मारूंगा, जो हिंदुस्तान में मेरा नाम याद रखेंगे। मैं बहुत दुखी हूं।
मुझे इस (गाली) रिश्वत विभाग से अभी तक न्याय नहीं मिला है। मुझे मजाक में मत लीजिए। एक-दो बार नहीं, एक ही दिन में मार दूंगा।’ यह धमकी भरा मैसेज देवेंद्र मीना के नाम से भेजा गया है। उसने वॉट्सऐप मैसेज भेजकर एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावर टीआई वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की खुली धमकी दी।
वीडियो में डंडे के साथ नजर आया देवेंद्र
शुक्रवार को निलंबित हवलदार देवेंद्र मीना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। फुटेज में वह बाइक पर सवार होकर सिटी थाने परिसर में आता हुआ दिखाई दे रहा है। वह हाथ में डंडा लेकर किसी को मारने के लिए दौड़ रहा है। फुटेज जून-जुलाई का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एचसीएम चंदन हरिऔध ने हवलदार मीना को नाइट ड्यूटी पर लगा रखा था। इस पर वह एचसीएम को मारने के लिए डंडा लेकर आ गया। हवलदार हरिओम ने इसकी शिकायत राजगढ़ एसपी ऑफिस में की, लेकिन तब हवलदार मीना के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
लिखा- गांव कुंजाखेड़ा की तलाशी लें
हाल ही में हुई चैट में देवेंद्र मीना ने एक आरोपी के बारे में लिखा है। मैसेज में लिखा है कि ‘2007 में एक समय था, अपने पिता का बदला लेने के लिए उसने तीन हत्याएं की थीं, उस व्यक्ति को मैंने बुलाया था, तब मैं कांस्टेबल नहीं था।
वह कहता था कि देवेंद्र मैं हत्या करूंगा और आज कह रहा हूं, मैं हत्या करूंगा। उस व्यक्ति ने खुलेआम तीन लोगों की हत्या की थी। दुनिया उसे पागल भी कहती थी। आज मुझे पागल कहते हैं, नतीजा वही होगा, गांव कुंजाखेड़ा की तलाशी लें।’
मैसेज में सिंघम फिल्म का जिक्र
हवलदार के नाम से एक अन्य व्हाट्सएप चैट में सिंघम फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा है, ऐसी ही कोई फिल्म देखकर मैंने आगर मालवा के आईपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों का अपमान किया था। मैंने कैप बेल्ट उतारकर चैंबर में रख दी थी। वह 4 दिन बाद वापस ले आए। जब उन्होंने मुझसे माफी मांगी, तभी मैं उन्हें वापस लाया।
साथी पुलिसकर्मी ने जताई आपत्ति
जब थाने के स्टाफ ने इस पोस्ट पर सवाल उठाए और आपत्ति जताई, तो हवलदार देवेंद्र मीना ने जवाब दिया, ‘यह मेरा अपना थाने का ग्रुप है और अब मैं ऑल हिंदुस्तान ग्रुप में भी इसे लिख रहा हूं, वहां और लिखूंगा।’
इस मामले में ब्यावर एसडीओपी नेहा गौड़ ने कहा कि, हवलदार की प्रारंभिक जांच के संबंध में मुझे अभी एसपी कार्यालय से आदेश नहीं मिले हैं। जांच की जाएगी। एफआईआर दर्ज करने और हवलदार को गिरफ्तार करने के बारे में विचार करूंगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS