MP News: निवाड़ी में शराब छिपाने का नया तरीका, पेड़ की डालियों से केन बांधकर पत्तों में छिपा रहे, देखें वीडियो


निवाड़ी में पेड़ पर छिपाई गई शराब की केन उतारते पुलिसकर्मी।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश में इन दिनों अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती बरती जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त आदेश के बाद लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस से बचने के लिए बदमाश भी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कुछ दिन पहले जमीन में शराब का ड्रम गाड़कर उस पर हैंडपंप लगा दिया था तो अब निवाड़ी में शराब से भरे केन को घने पेड़ों से बांधकर पत्तों में छिपाने का मामला सामने आया है। पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मामला निवाड़ी जिले का है। यहां पुलिस को कच्ची शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि दो केस दर्ज किए हैं। आरोपी शैलेंद्र यादव के यहां अवैध रूप से तैयार की गई कच्ची शराब होने की सूचना पर दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के ठिकाने को करीब दो घंटे तक छाना पर शराब का कुछ पता नहीं चला। लगने लगा था खबर गलत मिली है।
निकलते समय एक पुलिसकर्मी की नजर पेड़ के ऊपर पत्तों से ढंकी केन पर पड़ गई। केन को इस तरह से ढंका गया था कि वो आसानी से नजर नहीं आ रही थी। पुलिस टीम ने पेड़ पर चढ़कर जब केन को देखा तो उसमें शराब होना पाई गई। पुलिस ने करीब 100 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने कार्रवाई का वीडियो भी बनवाया, जो अब सामने आया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
निवाड़ी में शराब छिपाने का नया तरीका, पेड़ की डालियों से केन बांधकर पत्तों में छिपा रहेhttps://t.co/jpWqhENpvv#niwari #crime #liqour #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/9VxNOMc8QQ
— Dinesh Sharma (@dinesh6186) October 16, 2022
गुना में जमीन में गाड़कर हैंडपंप लगाया था
कुछ दिन पहले गुना जिले के चांचौड़ा इलाके के भानपुरा गांव और राघौगढ़ इलाके के साकोन्या गांव में दबिश दी थी। पुलिस ने जब शक के आधार पर गांव में एकांत में लगे हैंडपंप को चलाया तो उसमें से शराब निकलने लगी। जब पुलिस ने उसके नीचे खुदाई की शराब से भरी टंकियां मिली हैं। ये टंकियां जमीन में करीब सात फीट तक धंसी हुई थीं।






