मध्यप्रदेशस्लाइडर

21 लाख मतदाता चुनेंगे सांसद: मंडला लोकसभा में 14 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में होगा कैद, 2614 बूथों पर होगी वोटिंग

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के मंडला संसदीय क्षेत्र में 14 उमीदवार मैदान में है। इनका भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मंडला संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान से पहले सुबह 5: 30 बजे सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया जाएगा।

2614 मतदान केन्द्रों में होगी वोटिंग

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए संसदीय क्षेत्र में 2614 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा शहपुरा में 336, डिंडौरी में 319, बिछिया में 304, निवास में 321, मंडला में 320, केवलारी में 353, लखनादौन में 407 और गोटेगांव में 254 मतदान केन्द्र नियत किए गए हैं।

2101811 मतदाता करेंगे मतदान

मंडला संसदीय क्षेत्र में कुल 2101811 मतदाता हैं। जिनमें 1050243 पुरुष, 1051542 महिला और 26 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा शहपुरा में 271083 मतदाता, डिंडौरी में 250201, बिछिया में 263111 मतदाता, निवास में 268661 मतदाता, मंडला में 271526 मतदाता, केवलारी में 262076 मतदाता, लखनादौन में 297532 मतदाता हैं।

85 वर्ष से अधिक आयु के 8555 मतदाता

मंडला संसदीय क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8555 बुजुर्ग मतदाता हैं। जिनमें विधानसभा शहपुरा के 1241, डिंडौरी के 719, बिछिया के 968, निवास के 776, मंडला के 816, केवलारी के 942, लखनादौन के 1182 तथा गोटेगांव के 1911 मतदाता शामिल हैं।

69293 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

संसदीय क्षेत्र मंडला में 18-19 आयु वर्ष से अधिक आयु के कुल 69293 मतदाता हैं, जो लोकसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान करेंगे। जानकारी के अनुसार विधानसभा शहपुरा में 8569, डिंडौरी में 7438, बिछिया में 9099, निवास में 9296, मंडला में 9151, केवलारी में 9559, लखनादौन में 10694 और गोटेगांव में 5487 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं।

94 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

मंडला जिले में 94 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

180 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए मंडला जिले में कुल 180 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

535 बूथ में वेबकास्टिंग, 75 बूथों पर सीसीटीवी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। साथ ही निर्वाचन कार्य की निगरानी के लिए भी वेबकास्टिंग और सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button