देश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

मध्य प्रदेश में क्या 8 मंत्री हटाए जाएंगे ? अमित शाह ने दी थी नेताओं को चेतावनी, जानिए कितनी सीटों पर घटी वोटिंग प्रतिशत ?

Madhya pradesh loksabha electionAmit Shah Vs MP BJP Leaders; Lok Sabha Election Voting Percentage: वोटिंग प्रतिशत को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की चेतावनी का असर ये हुआ कि तीसरे चरण में पिछले लोकसभा चुनाव के बराबर वोटिंग हुई. लेकिन, इस चरण में भी मंत्रियों का प्रदर्शन कमजोर रहा है. तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों से राज्य सरकार में 11 मंत्री हैं. इनमें से 8 मंत्री शाह के प्रदर्शन पर खरे नहीं उतरे।

Madhya pradesh loksabha electionAmit Shah Vs MP BJP Leaders; Lok Sabha Election Voting Percentage: उनके विधानसभा क्षेत्र में मतदान लोकसभा सीट के औसत मतदान से भी कम रहा है. इस बार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों की संख्या बढ़ी है. बीजेपी के 38 विधायकों में से 19 ऐसे हैं जिनके इलाकों में संसदीय सीट के औसत से भी ज्यादा वोटिंग हुई है.

दरअसल, दूसरे चरण के मतदान से पहले 25 अप्रैल को देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में राज्य के शीर्ष नेताओं की बैठक की थी. बैठक में उन्होंने कहा था कि जिन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कम होगा, उन्हें अपना पद गंवाना पड़ेगा. बदले में उन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, जिनके क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. हालांकि, अमित शाह ने यह नहीं बताया कि कम वोटिंग के कारण कितने फीसदी मंत्रियों को अपना पद गंवाना पड़ सकता है.

जिन मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों में कम वोटिंग हुई है, उन्होंने इसके कई कारण गिनाये हैं. वहीं, ज्यादा वोटिंग कराने में सफल रहे विधायकों का कहना है कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. तीसरे चरण के चुनाव में ऐसे कितने मंत्री हैं जिनके इलाकों में कम वोटिंग हुई है और जो शाह की चेतावनी के बाद डेंजर जोन में नजर आ रहे हैं.

पहले जानिए शाह की चेतावनी का असर कैसा रहा…

जिस दिन अमित शाह ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की चेतावनी दी, उसी दिन बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कोशिशें शुरू कर दीं. बीजेपी दफ्तर में बैठकों का दौर शुरू हो गया. बीजेपी ने वोटिंग के दिन मतदान जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया था.

संगठन ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी कि वे सुबह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाएंगे. इसके बाद ये कार्यकर्ता अपने निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को फोन करेंगे और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. बीजेपी ने उन सभी नौ सीटों पर यही रणनीति अपनाई, जिनके लिए 7 मई को वोटिंग हुई थी.

नतीजा ये रहा कि सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. आख़िरकार जब वोटिंग ख़त्म हुई तो ये आंकड़ा पिछले चुनाव की वोटिंग के बराबर पहुंच गया. हालांकि, पहले, दूसरे और तीसरे चरण की कुल 21 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत पर नजर डालें तो यह 2019 के वोटिंग प्रतिशत से 5.66 फीसदी कम है.

शाह की चेतावनी का मंत्रियों पर कोई असर नहीं हुआ, विधायकों ने इसे गंभीरता से लिया

Madhya pradesh loksabha electionAmit Shah Vs MP BJP Leaders; Lok Sabha Election Voting Percentage: बीजेपी सूत्रों का कहना है कि शाह ने अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं से साफ कहा था कि पार्टी के विधायक सक्रिय नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर हर विधायक का रिपोर्ट कार्ड बनेगा.

इसी आधार पर उनका राजनीतिक भविष्य तय होगा. शाह ने मंत्रियों को लेकर भी चेतावनी दी थी. पार्टी ने यह संदेश हर जगह भेज दिया था. ऐसे में तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों में से कुल 49 बीजेपी विधायकों के लिए वोटिंग टेस्ट था. इनमें से 11 विधायक मंत्री हैं. इस संदेश का असर मंत्रियों पर तो ज्यादा नहीं दिखा, लेकिन विधायकों ने इसे गंभीरता से लिया.

शाह की वोटिंग टेस्ट में 8 मंत्री डेंजर जोन में, 3 सुरक्षित

Madhya pradesh loksabha electionAmit Shah Vs MP BJP Leaders; Lok Sabha Election Voting Percentage: तीसरे चरण में 11 मंत्रियों का वोटिंग टेस्ट हुआ. इनमें से 8 मंत्री इस परीक्षा में पास नहीं हुए. वहीं, 3 मंत्रियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में पास नहीं होने वाले मंत्रियों में दो-दो भोपाल और ग्वालियर लोकसभा सीट से हैं।

Madhya pradesh loksabha electionAmit Shah Vs MP BJP Leaders; Lok Sabha Election Voting Percentage: वहीं मुरैना, बैतूल और भिंड लोकसभा सीट से एक-एक. राजगढ़ लोकसभा सीट से एक मंत्री ने बेहतर काम किया है तो दूसरे थोड़ा पिछड़ गये. वहीं, विदिशा और सागर लोकसभा सीट से आने वाले मंत्रियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button