ट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

गले में रस्सी डालकर हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा: जेसीबी के जरिए उठाकर किनारे किया, CM की नाराजगी के बाद 4 इंजीनियर सस्पेंड

Madhya Pradesh Katni Madhavrao Scindia statue removal controversy: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कड़ा रुख अपनाते हुए 4 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को हटाए जाने के तरीके पर कड़ी नाराजगी जताई है।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को हटाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसके पीछे की वजह एक वायरल वीडियो है, जिसमें माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के गले में पट्टा डाला जाता हुआ दिखाई दे रहा है और उसे हटाने के लिए जेसीबी से साइड में उठाया जा रहा है।

एनएचएआई ने की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, पूरा मामला चाका बायपास का बताया जा रहा है। यहां श्री जी कंपनी फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कर रही है। इसके चलते माधवराव सिंधिया के स्मारक को हटाना पड़ा। इस पर कंपनी ने लापरवाही बरतते हुए माधवराज सिंधिया की प्रतिमा को हटा दिया।

वायरल वीडियो को कटनी युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को बड़े ही सम्मान और गरिमा के साथ स्थापित किया गया था, आज उसी तरह से अपमानजनक तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उसे हटा दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ में राम की मूर्ति पर सियासी बखेड़ा: ​​​​​​क्यों बदली जा रही है भगवान की मूर्ति, जानिए मूर्ति बदलने पर क्यों छिड़ा विवाद ?

दोबारा मूर्ति स्थापित करने की मांग

हम मांग करते हैं कि उनकी प्रतिमा को पूरे सम्मान के साथ पुनः स्थापित किया जाए। कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमने ट्वीट के माध्यम से इस वीडियो के बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को घटना की जानकारी देते हुए अवगत करा दिया है। क्या अब वह भाजपा राज में हमारे आदरणीय नेता एवं पूज्य पिताजी माधवराज सिंधिया पर सवाल उठाएंगे।

कलेक्टर ने दी सफाई

वहीं कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने कंपनी का पक्ष लेते हुए कहा कि प्रतिमा भारी होने के कारण जेसीबी की मदद ली गई है, लेकिन अगर प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के संज्ञान में आया, उन्होंने मामले की निंदा करते हुए तत्काल कटनी कलेक्टर और एनएचएआई के अधिकारियों को प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित करने और सौंदर्यीकरण के साथ ही उसे बेहतर स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि दोषी वरिष्ठ अभियंता मनोज शर्मा, अभियंता आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक सेतु अभियंता दीपक सोनी को दोषी पाते हुए तत्काल सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button