भगवान ऐसी मौत किसी को न दे! MP के IPS की सड़क हादसे में मौत, ज्वाइन करने जा रहे थे पहली पोस्टिंग, पिता भी हैं SDM
Madhya Pradesh IPS Harshvardhan Singh dies in road accident: मप्र के सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक के हासन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी।
वह हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी पहली ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। हर्षवर्धन सिंह सरकारी वाहन से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान रविवार शाम करीब 4:20 बजे हासन-मैसूर रोड पर हासन तालुक के किट्टाने के पास उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने से चालक मंजे गौड़ा ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे स्थित एक घर से जा टकराई।
सिर में गंभीर चोट लगने से मौत
हादसे में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इस हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोटें आई हैं। उसका हासन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
MP के महाठग ने 10 हजार करोड़ से अधिक ठगे: फिल्मी कलाकारों से कराया प्रमोशन, जानिए कैसे बनाई प्रॉपर्टी
रीवा जिले का रहने वाला है परिवार
हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम हैं। हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से रीवा जिले के मझियार का रहने वाला था। दो पीढ़ियां बिहार में शिफ्ट हो चुकी हैं। पिता की नौकरी के चलते परिवार के कुछ सदस्य फिलहाल रीवा जिले में रहते हैं।
दो दिन पहले पिता से मिलने गए थे
हर्षवर्धन दो दिन पहले सिंगरौली जिले के देवसर में तैनात अपने पिता से मिलने आए थे। इसके बाद उन्होंने सिंगरौली से जबलपुर और जबलपुर से कर्नाटक की फ्लाइट ली। वहां से वे सरकारी वाहन से अपनी पहली पोस्टिंग जिले हासन जा रहे थे।
हर्षवर्धन सिंह ने इंजीनियरिंग की थी
हर्षवर्धन सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े थे। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की थी। छोटे भाई आनंद वर्धन सिंह आईआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के बाद कर्नाटक पुलिस ने रात में ही सिंगरौली एसपी से संपर्क कर एसडीएम को संदेश भेजा। जिसके बाद एसडीएम अखिलेश सिंह और उनकी पत्नी सिंगरौली से जबलपुर के लिए रवाना हो गए। वे जबलपुर से फ्लाइट के जरिए कर्नाटक पहुंचेंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS