मध्यप्रदेशस्लाइडर

शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत: परिजन बोले- उसे कोई बीमारी नहीं थी, ब्रेन-हेमरेज के चलते गई जान

Madhya Pradesh Indore wedding groom dies due to brain hemorrhage: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शादी के अगले ही दिन दूल्हे को ब्रेन हेमरेज हो गया। परिवार मैरिज गार्डन से घर लौटने और दुल्हन के मंगल प्रवेश की तैयारी कर रहा था, तभी दूल्हा बेहोश होकर बाथरूम में गिर पड़ा। अस्पताल में दो दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

घटना राजेंद्र नगर निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी वर्षा तारे के परिवार में हुई। वर्षा के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बड़ी बेटी मेघना और बेटा वरुण (38) है। वरुण मुंबई की एक कंपनी में काम करता था। शादी 13 जुलाई को थी। इससे पहले 12 जुलाई को संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन था।

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने का शौक! चोरी करते कैमरे में कैद हुआ चोर, शर्म के चलते शिकायत नहीं करती थी महिलाएं

डॉक्टरों के मुताबिक वरुण को एराक्नॉइड ब्रेन हेमरेज हुआ था। अस्पताल पहुंचते ही उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। बेहोश होने के कारण वह एंजियोग्राफी समेत अन्य जांच कराने की स्थिति में नहीं था।

बीपी बढ़ने से ब्रेन हेमरेज, खून का थक्का जम गया

डॉक्टर ने बताया- वरुण का बीपी बढ़ गया था। इससे उसे ब्रेन हेमरेज हुआ और वह गिर पड़ा। सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। पूरे समय बेहोश रहने के कारण सर्जरी नहीं हो सकी। मौत से पहले भी उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और तेज बुखार था।

दोस्त ने कहा- वॉशरूम में गिर गया वरुण

शादी के अगले दिन 14 जुलाई को वरुण का परिवार मैरिज गार्डन से घर लौटने के लिए सामान पैक कर रहा था। इसी बीच वरुण के एक दोस्त ने बताया कि वह वॉशरूम में गिर गया है। जब परिवार पहुंचा तो वह बेहोश था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सीटी स्कैन में पता चला कि ब्रेन हेमरेज है। न्यूरोसर्जन को बुलाकर दिखाया गया।

गरियाबंद के जतमई माता मंदिर में चोरी: पत्थर मारकर दानपात्र का कांच तोड़ा, लहूलुहान हुआ, पूरे CCTV कैमरे मिले बंद

15 जुलाई को शाम को उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि उसकी हालत में सिर्फ 10% सुधार हुआ है। 16 जुलाई को उसकी हालत फिर बिगड़ गई और दोपहर 1.30 बजे उसकी मौत हो गई।

उसे ब्लड प्रेशर या कोई और बीमारी नहीं थी

परिवार का कहना है कि वरुण को ब्लड प्रेशर या कोई और बीमारी नहीं थी। उसका कभी मेडिकल चेकअप भी नहीं हुआ था। हालांकि, उसके परिवार में एन्यूरिज्म (नस में गुब्बारा) का इतिहास रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके लिए एंजियोग्राफी करानी पड़ती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button