जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

‘मैं उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, विदा लेने का वक्त आ गया’: बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी छोड़ा

B.Tech student hanged herself in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बीटेक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। चचेरे भाई ने कई बार फोन किया, जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह छात्रा के घर पहुंचा। यहां वह फंदे से लटकी मिली। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि उसने स्वेच्छा से फांसी लगाई है।

हीरा नगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया, वैष्णवी चौहान का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वह बुरहानपुर की रहने वाली है। वह इंदौर में किराए के मकान में रह रही थी। वैष्णवी एलएनसीटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है- अब सबसे विदा लेने का वक्त आ गया है। मैं सबकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जो मुझे बनना था वह नहीं बन पाई। मां-पिता, भाई, मौसी माफ कर देना।

मां ने देर रात घर से बाहर रहने पर जताई थी चिंता

वैष्णवी के पिता सोमवार रात इंदौर पहुंचे और सीधे बेटी के कमरे में गए। पिता ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले रविवार को उनकी बेटी से बात हुई थी। उस दिन उसका व्रत था। वह रात में मेघदूत गार्डन के पास दाल-बाफले खाने गई थी। फिर उसने अपनी मां से बात की। उसकी मां ने उससे पूछा था कि इतनी रात को बाहर क्यों है, तो उसने कहा कि वह घर पहुंचने वाली है। इसके बाद सोमवार तक उसकी उससे बात नहीं हुई।

MP में कांग्रेस नेता के बेटे का मर्डर: 2 कातिलों को सजा-ए-मौत, रिश्तेदार ही निकले हत्यारे, 2 को फांसी और एक बरी

13 जून से हैं बीटेक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं

पिता ने बताया, वैष्णवी की बीटेक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 जून से शुरू होनी थीं। वह उसी की तैयारी में जुटी थी। मेरी बेटी हम सभी को हिम्मत देती थी, ऐसे में यह संभव नहीं है कि वह आत्महत्या कर ले। वह पढ़ाई में काफी होनहार थी। उसने बुरहानपुर से डिप्लोमा किया था। इसके बाद उसने इंदौर में पढ़ाई करने की इच्छा जताई थी।

शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड: युवक ने पत्नी से कहा था- स्वीकार कर लो, मैं तुम दोनों को साथ रखूंगा, कहासुनी के बाद लगा ली फांसी

स्कॉलरशिप के पैसे से कर रही थी पढ़ाई

वैष्णवी को स्कॉलरशिप मिली थी। वह उसी पैसे से पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही वह एक ऑनलाइन टिकट कंपनी में नौकरी भी कर रही थी। कुछ दिन पहले कोचिंग के कारण वह काम पर नहीं जा रही थी। वैष्णवी के परिवार में एक छोटा भाई मेहुल है जो भोपाल से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है। उसका चचेरा भाई जो डिलीवरी बॉय है, इंदौर में रहता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button